वैशाली, 5 मई . वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ.
मृतकों की पहचान सोनू कुमार (22), राजीव कुमार (24) और रंजन कुमार (20) के रूप में हुई है. तीनों चांदपुरा गांव के निवासी और आपस में चचेरे भाई थे.
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार की बहन की शादी की रस्में चल रही थीं. रविवार रात ‘मड़वा मटकोड़’ की रस्म के दौरान भोज की तैयारी के लिए तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर दही लेने बाजार जा रहे थे. चांदपुरा थाना के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. सोनू की बहन की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. चांदपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मौके का मुआयना किया.
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाजीपुर-महनार मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “वाहन इतनी तेज गति से चल रहा था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराया. तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Hair Care: बायोटिन से भरपूर होते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, आज से करें सेवन, बालों को होगा जमकर फायदा
Who Is Sultana Begum In Hindi? : कौन हैं सुलताना बेगम? लाल किले पर मालिकाना हक का किया था दावा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
Jyotish Tips - संडे को भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, घर में आती हैं दरिदता
एलन मस्क का नया नाम एक्स पर आया नजर, बदल दिया अपना यूजरनेम, जानें क्या है नया नाम
Rajasthan: अशोक चांदना ने बालमुकुंद आचार्य को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वो चवन्ना आदमी...