अदन (यमन), 14 जुलाई . लाल सागर में मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों के हमलों में चालक दल के चार सदस्य मारे गए हैं. ब्रिटेन ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि लाइबेरिया-ध्वजवाहक जहाज ‘इटरनिटी-सी’ पर सवार कई अभी लापता हैं. ब्रिटेन के यमन स्थित दूतावास ने ‘इटरनिटी-सी’ के सभी चालक दल के सदस्यों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई करने की भी मांग की.
ब्रिटेन ने ‘मैजिक सी’ और ‘इटरनिटी-सी’ जहाजों पर हूती हमलों की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया. दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “यूनाइटेड किंगडम लाल सागर में मालवाहक जहाजों ‘मैजिक-सी’ और ‘इटरनिटी सी’ पर अनुचित हूती हमलों की निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप जहाज डूब गए और कम से कम चार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं.”
पोस्ट में आगे लिखा, “हम हूतियों से आह्वान करते हैं कि वे ‘इटरनिटी-सी’ के सभी जीवित चालक दल के सदस्यों को तुरंत और बिना शर्त रिहा करें. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि लापता लोग जल्द से जल्द अपने परिवारों से मिल जाएंगे.”
ब्रिटेन ने यह भी कहा कि हूती विद्रोहियों की ओर से इस तरह के हमलों को दोबारा शुरू करना और हिंसा को बढ़ाना अंतरराष्ट्रीय कानून और नौवहन की स्वतंत्रता का घोर उल्लंघन है. उन्होंने चेतावनी दी कि इन हमलों के सबसे बड़े शिकार निर्दोष नाविक और स्थानीय नागरिक हैं.
ब्रिटेन ने बयान में कहा, “इन हमलों के जारी रहने से क्षेत्र में अधिक अस्थिरता पैदा होने और यमन को शांति के स्थायी मार्ग से और दूर धकेलने का खतरा है. हूतियों को अपना आक्रमण तुरंत बंद करना चाहिए.”
पिछले हफ्ते हूती विद्रोहियों ने दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया, जो ग्रीस की कंपनियों की ओर से संचालित थे. हूतियों ने दावा किया कि वे इजरायली बंदरगाहों की ओर जा रहे थे, इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया. ये हमले हूती विद्रोहियों के उस समुद्री अभियान का हिस्सा हैं जो वे उन जहाजों के खिलाफ चला रहे हैं जिनका इजरायल से संबंध है.
फिलहाल हूती विद्रोहियों ने ब्रिटिश बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही दोनों जहाजों के चालक दल के सदस्यों की हिरासत की पुष्टि की है.
–
डीसीएच/
The post मालवाहक जहाज पर हूती हमले में चालक दल के 4 सदस्य मारे गए, ब्रिटेन ने की निंदा first appeared on indias news.
You may also like
Rashifal 15 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिला जुला, हो सकता हैं धनलाभ भी, जाने क्या कहता हैं राशिफल
हर सुबह खाएं पालक और देखिए पेट की परेशानियां कैसे हो जाती हैं गायब!
Government job: डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर निकली भर्ती, इस तारीख तक आवेदन करने का है मौका
अमेरिका में रहने वाली इंडियन मां ने 1 दिन में बनाया पूरे हफ्ते का खाना, देखकर यूजर्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
पाकिस्तान हुक्मरान नहीं करा पा रहे नालियां साफ, मानसून को लेकर अलर्ट के बीच गंदगी से जनता परेशान