नई दिल्ली, 7 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर उल्लंघन और लगातार गोलाबारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर उच्च स्तरीय चर्चा की. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी), उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की.
केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीमा के नजदीक रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “सीमा के पास रहने वाले सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर बने बंकरों में तत्काल शिफ्ट किया जाए. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है.”
वहीं, पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारी गोलाबारी की खबरें हैं, जिसमें दस नागरिकों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की सूचना है. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस कार्रवाई को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.
गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती इलाकों में अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की और नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया. सीएमओ ने कहा कि नागरिक जीवन की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसी भी उभरती चुनौतियों का त्वरित जवाब सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया.
–
एकेएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
नोएडा : मॉक ड्रिल में हवाई हमले से निपटने के सिखाए गए गुर, कमांडो ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में आज रात ब्लैकआउट, इस समय गुल रहेगी बिजली, मॉक ड्रिल के तहत लिया गया बड़ा फैसला
पहली बार अंतरिक्ष से मोबाइल कॉल होगा मुमकिन, ISRO अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास ˠ
बिहार चुनाव से पहले 'आंकड़ों के बाजीगर' बने निशांत, पिता नीतीश के लिए जनता के सामने रख दी सारी बात
पाकिस्तान के बदले सुर, रक्षा मंत्री बोले- नहीं करेंगे पलटवार!