New Delhi, 31 अक्टूबर . देश की पहली महिला Prime Minister और India रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद सुप्रिया सुले, Maharashtra Government में मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम और कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी के साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गांधी को नमन करते हुए एक आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में उनके शब्दों को याद करते हुए लिखा, “जब तक मुझमें सांस है तब तक सेवा ही नहीं जाएगी और जब मेरी जान जाएगी तब मैं ये कह सकती हूं कि एक-एक खून का कतरा जितना मेरा है, वह एक-एक खून का कतरा …एक India को जीवित करेगा.”
खड़गे ने आगे कहा कि India की एकता और अखंडता को बनाए रखने में इंदिरा गांधी की भूमिका अतुलनीय थी. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील India की नींव रखी. उन्होंने कहा कि आज भी इंदिरा गांधी का साहस और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
इसी क्रम में Maharashtra के कैबिनेट मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “India की पहली महिला Prime Minister, लौह महिला और India रत्न इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने जो साहस, निर्णायकता और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण दिखाया, वह आज भी प्रेरणा देता है.”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इंदिरा गांधी को याद करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “India की पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं.
वहीं, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से भी एक श्रद्धांजलि वीडियो संदेश जारी किया गया. पार्टी ने वीडियो संदेश को शेयर करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में संक्षेप में लिखा, “शक्ति, साहस, संकल्प: श्रीमती इंदिरा गांधी.”
इंदिरा गांधी को देश की राजनीति में उनकी निर्णायक सोच, दृढ़ निश्चय और निर्भीक निर्णयों के लिए जाना जाता है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने की बच्चों के साथ 'दिल की बात', दिखा अलग स्नेह

JEE Main 2026 Session 1: Registration Begins and Key Details

IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन, जान ले अभी

भारी बारिश से फसल क्षतिग्रस्त, किसानों को झटका

वोटर सूची मैचिंग में पिछड़ रहा बंगाल, चुनाव आयोग चिंतित




