Mumbai , 16 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत अपनी फिल्मों और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह पॉजीटिव सोच और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. उन्होंने Wednesday को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि कैसे योग उन्हें भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने में मदद करता है. उन्होंने सेल्फकेयर का सही मतलब भी समझाया और इस बात पर जोर दिया कि यह हमेशा ग्लैमरस नहीं होता, यह एक तरह का अनुशासन है, जिसमें थोड़ी सी सहजता भी शामिल है.
रकुल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह ‘हेड स्टैंड’ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम अक्सर सेल्फ-लव और सेल्फ-केयर जैसे शब्द सुनते हैं, लेकिन इनका असली मतलब क्या है? सेल्फ-केयर हमेशा ग्लैमरस नहीं होता, बल्कि यह एक तरह का अनुशासन है. मेरे लिए, यह भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने के लिए एकमात्र सहारा है.”
अभिनेत्री अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने विश्व योग दिवस के मौके पर पति जैकी भगनानी के साथ योग करते हुए कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे- 2’ में फिर दिखाई देंगी, जो 2019 की बॉक्स ऑफिस हिट का सीक्वल है.
फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी अपने किरदार आशीष मेहरा को दोहराएंगे. निर्देशक अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस सीक्वल में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद जैसे जाने-पहचाने चेहरे वापस आ रहे हैं. इसके अलावा, तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज विशेष कैमियो भूमिकाओं में नजर आएंगे. “दे दे प्यार दे 2” 14 नवंबर को रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
The post सेल्फकेयर सिर्फ ग्लैमर नहीं, एक तरह का अनुशासन है : रकुल प्रीत first appeared on indias news.
You may also like
क्यूबा के समर्थन में अभियान चलाएगा एआईपीएसओ हिमाचल
हमीरपुर के आदर्श वर्मा बने भारतीय सेना में मेजर जनरल, सीएम सुक्खू ने दी बधाई
ऑपरेशन सिंदूर में साहस तथा वीरता के लिए जवान अमित कुमार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित
देश में कम दर पर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना होगा: खाद्य मंत्री राजपूत
मप्रः जिला खेल अधिकारी-संविदा युवा समन्वयकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को