New Delhi, 19 जुलाई . अभिनेता जैन दुर्रानी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर होना ऐसा है, जैसे आप हर वक्त कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हों.
जैन दुर्रानी ने से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “जब मैं इंडस्ट्री में आया, तो मुझे बार-बार रिजेक्ट किया गया. लेकिन, ऐसे रिजेक्शन को झेलकर ही मैंने धीरे-धीरे सीखा. एक एक्टर होना ऐसा है, जैसे आप हर समय किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठे हों. चाहे आपके पास काम हो या न हो, आपको हर बार खुद को साबित करना पड़ता है.”
उन्होंने आगे कहा, “एक्टर की जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि कभी आपको किसी रोल के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और कभी किसी रोल के लिए आपको पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है. ये सब झेलने के लिए आपको अंदर से मजबूत होना पड़ता है, लेकिन ये मजबूती इतनी भी नहीं आनी चाहिए कि आपकी भावनाएं और संवेदनशीलता ही खत्म हो जाए.”
जैन दुर्रानी ने कहा कि एक एक्टर में भावनाओं को समझने की क्षमता को सबसे बड़ी खूबी माना जाता है. अगर ये खत्म हो जाएं, तो अच्छा अभिनय करना मुश्किल हो जाता है.
जब जैन दुर्रानी से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने सफर के दौरान कभी हार मानने का मन हुआ, तो उन्होंने कहा, “कोविड के दौरान एक समय ऐसा आया, जब मुझे अपने प्रोफेशन को लेकर कई तरह की भावनाएं महसूस हुईं. दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. लेकिन, फिर ‘बेल बॉटम’ फिल्म मिली, और उसी ने मुझे आगे बढ़ाए रखा और हौसला दिया.”
बॉलीवुड अब बदल रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं, नए जमाने के डायरेक्टर्स अलग तरह की कहानियां बनाने लगे हैं. इस पर जैन दुर्रानी ने कहा, ”बॉलीवुड अब पहले जैसा नहीं रहा, यहां नए-नए तरीके से फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं. मैं नए मौके और बदलती दुनिया में खुद को ढालना चाहता हूं. मैं अलग-अलग किरदार करके खुद को साबित करना चाहता हूं.”
–
पीके/एबीएम
The post एक्टर बनना हर वक्त परीक्षा देने जैसा है : जैन दुर्रानी first appeared on indias news.
You may also like
यात्रियों के लिए अलर्ट! ट्रैक मरम्मत के चलते 21-28 जुलाई तक डबल डेकर एक्सप्रेस नहीं चलेगी, इन ट्रेनों का रूट भी बदला गया
मानसून सत्र से पहले बोले पप्पू यादव- एसआईआर वोट चुराने की साज़िश
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन`
गुरुग्राम: पति से मजाक में पूछा- अगर मैं गिर गई तो तुम मुझे बचाओगे? फिर चौथी मंजिल से फिसला पैर, महिला की मौत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कड़ी चेतावनी के बाद प्रशासन में बड़ी कार्रवाई, 3 RAS अधिकारी किए गए एपीओ,जाने क्या है वजह ?