Patna, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार के लिए 14 नवंबर बदलाव का दिन है.
से बातचीत में मनोज झा ने कहा कि क्या कहूं? पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. बदलाव शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत 6 नवंबर को होनी है. 14 नवंबर बदलाव का दिन है. दूसरा चरण 11 नवंबर को है. बदलाव का दिन. कुल मिलाकर बदलाव 14 नवंबर को होगा.
मनोज झा ने ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पर कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि 20 साल से एनडीए की Government है तो उन्हें महिलाओं की आर्थिक स्थिति की चिंता क्यों नहीं हुई?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने डेढ़ से दो साल पहले ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की थी, वर्तमान Government ने कॉपी पेस्ट कर लिया. एनडीए के पास अपना कोई एजेंडा नहीं है. तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाने की बात की तो एनडीए के घोषणापत्र में रोजगार की बात आई. यह बस कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. लेकिन, 14 नवंबर को जब बिहार की जनता बदलाव करेगी तो जो वादे तेजस्वी ने किए, वह भी पूरे होंगे.
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘जंगलराज’ वाले बयान को लेकर कहा कि ये शब्द Patna हाईकोर्ट ने Patna नगर निगम को लेकर कहा था. उनसे पूछा जाना चाहिए कि ये शब्द किसलिए कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब चुनाव में एनडीए की ओर से ‘कट्टा’ की बात होती है तो यह बेतुकी सी लगती है.
एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि Supreme court को ध्यान देने की जरूरत है कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हो, न कि वैध मतदाताओं के नाम काटे जाएं.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

केसीजी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता; 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोड़ी ने डाले हथियार, घंटों पैदल चलकर पहुंची

ज्वेलर्स के शोरूम से ₹3 करोड़ की कीमत का गोल्ड चोरी करने के आरोप में कर्मचारी कोमल श्रीवास्तव पर FIR

बलिया में कोर्ट ने BSA ऑफिस ही कुर्क करने का आदेश दे दिया, जज साहब ने लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस वाली कही बात




