बीजिंग, 25 सितंबर . चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने 38 देशों के 7446 लोगों के बीच एक सर्वे किया.
इसमें भाग लेने वाले लोगों ने शिनच्यांग के आर्थिक व सामाजिक विकास की बड़ी उपलब्धियों की बड़ी प्रशंसा की. उनका आम विचार है कि चीन ने शिनच्यांग में विकास तथा सुरक्षा के तालमेल विकास और चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाकर सामाजिक स्थिरता तथा दीर्घकालिक सुरक्षा पूरी करने का सही रास्ता निकाला है.
इस सर्वे में 82.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि शिनच्यांग का चिकित्सा स्तर निरंतर उन्नत हो रहा है. 81.7 प्रतिशत लोगों का विचार है कि शिनच्यांग में जनता के शैक्षणिक अधिकार को सुनिश्चित किया गया है. 80.8 प्रतिशत लोगों का विचार है कि शिनच्यांग का बुनियादी संस्थापन संपूर्ण हो रहा है. 80.6 प्रतिशत लोगों का विचार है कि शिनच्यांग के पारिस्थितिकी संरक्षण में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है और 80 प्रतिशत लोगों का विचार है कि शिनच्यांग के लोगों की आय में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है.
इस सर्वे में 80.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं का विचार है कि शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता की धार्मिक स्वतंत्रता को गारंटी मिली है. 83.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि विभिन्न जातियों के परंपरागत त्योहारों और रीति-रिवाजों के समर्थन से शिनच्यांग की सांस्कृतिक विरासतों को अच्छी सुरक्षा मिली है.
इसके अलावा सर्वे में 63.8 प्रतिशत लोगों ने शिनच्यांग के भावी विकास पर पक्का विश्वास जताया.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र : विजय कुमार सिन्हा
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार
नहाने के बाद छोटी हो जाती है` लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी` के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय कब्ज से राहत पाने के लिए