New Delhi, 7 अक्टूबर . टेक सपोर्ट स्कैम मामले में Enforcement Directorate (ईडी) ने Tuesday को बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, Haryana और Mumbai स्थित 15 ठिकानों पर रेड मारी.
पीएमएलए के तहत जांच दिल्ली Police द्वारा करण वर्मा और अन्य के खिलाफ दर्ज कई First Information Report के आधार पर शुरू की गई थी. जांच से पता चला है कि धोखेबाज दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और राजौरी गार्डन में कई अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां वे खुद को चार्ल्स श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों और Police, जांच अधिकारियों का ग्राहक सहायता अधिकारी बताकर अमेरिका के भोले-भाले विदेशी नागरिकों को ठगते थे और धोखाधड़ी के जरिए उनकी संपत्ति हड़प लेते थे.
इसमें इस्तेमाल की जाने वाली एक कार्यप्रणाली बीएसओडी (ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ या आमतौर पर ब्लू स्क्रीन एरर के रूप में जानी जाती है) थी. बीएसओडी ग्राहक के डिवाइस में घातक एरर या सिस्टम एरर होते हैं. ये लोग भ्रामक पॉप-अप का इस्तेमाल करते हैं जो असली विंडोज ब्लू स्क्रीन जैसे दिखते हैं. पॉप-अप विंडो पीड़ित को फर्जी समस्या को ‘ठीक’ करने के लिए एक फोन नंबर पर कॉल करने का निर्देश देती है. फिर पीड़ित फर्जी तकनीकी सहायता के जाल में फंस जाता है और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देता है.
पीड़ितों की नकदी को क्रिप्टोकरेंसी, गिफ्ट कार्ड आदि में बदल दिया जाता था, जिसे बाद में हवाला के जरिए देश में धोखेबाजों और उनके साथियों को हस्तांतरित कर दिया जाता था.
मामले की जांच से पता चलता है कि धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रिप्टो वॉलेट में लाखों अमेरिकी डॉलर का लेनदेन हुआ है. तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली में एक और अवैध कॉल सेंटर का भी पता चला. ईडी ने पीएमएलए के तहत उसकी तलाशी ली. यह कॉल सेंटर भी इन धोखेबाजों द्वारा फर्जी तकनीकी सहायता के बहाने विदेशी नागरिकों से पैसे ऐंठने के लिए चलाया जा रहा था.
–
डीकेपी/
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां