मुंबई, 30 अप्रैल . साल 2004 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ को 21 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान लीड रोल में थे. फिल्म में जायद ने शाहरुख के सौतेले भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिसे पूरा कॉलेज ‘लकी’ के नाम से जानता था. इस किरदार को एक्टर ने अपने दिल के बेहद करीब बताया.
‘मैं हूं ना’ में अपने सफल किरदार के बारे में जायद खान ने कहा: ‘मैं चाहे कोई भी किरदार निभाऊं, लकी हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा.’
जायद खान ने फिल्म के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ‘मैं हूं ना’ ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था. उन्होंने कहा, “21 साल बाद जब मैं ‘मैं हूं ना’ को देखता हूं, तो वह एक सपने जैसा लगता है.”
जायद खान ने कहा, “‘लकी’ के किरदार ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. आज भी फैंस मुझसे मिलते हैं और मुझे ‘लकी’ या ‘लक्ष्मण’ कहकर बुलाते हैं, मेरे डायलॉग्स की नकल करते हैं या मेरा वह सिग्नेचर स्वैग मूव करके दिखाते हैं. ये सब मेरे लिए बेहद खास है.”
उन्होंने आगे कहा, “शाहरुख सर के साथ काम करना और फराह खान के निर्देशन में काम करना मेरे लिए फिल्ममेकिंग की एक मास्टर क्लास जैसा था, जिसने मेरे पूरे करियर की दिशा तय की. ‘लकी’ का बागी अंदाज, उसका ट्रांसफॉर्मेशन और उसका स्टाइल, खासकर लंबे बालों में हाइलाइट्स, ढीली पैंट, बनियान और खुले शर्ट… ये सब पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया था.”
एक्टर ने कहा, “21 साल बाद भी मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि चाहे मैं कोई भी रोल करूं, ‘लकी’ हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा. वह सिर्फ मेरा बॉलीवुड डेब्यू नहीं था, बल्कि उस फिल्म के जरिए मैं दर्शकों के दिलों में भी उतर गया था. मैं दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं और दुआ करता हूं कि यह प्यार यूं ही बढ़ता रहे.”
फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की जोड़ी आज भी लोगों की फेवरेट है. हाफ स्वेटर में शाहरुख का लुक लोगों को काफी पसंद आया, वहीं टीचर बनी सुष्मिता की लाल साड़ी का ट्रेंड भी खूब छाया था.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Delhi Weather Alert: Six Days of Thunderstorms and Rain Forecast From May 1, IMD Issues Yellow Alert
श्रीबांकेबिहारी मंदिर : अक्षय तृतीया पर उमड़ा भक्ति और आस्था का जनसैलाब
सेवा समाप्त बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा
बलरामपुर : एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रभारी और बिहार के पूर्व सांसद सुशील सिंह पहुंचे रामानुजगंज
अलीराजपुरः शादी में आईं दो युवतियों को गोली मारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती