New Delhi, 14 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज में शतकीय पारी खेलने के अलावा, कुल 8 विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया, जबकि दिल्ली टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने पर रवींद्र जडेजा ने कहा, “बतौर टीम हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है. एक टीम के तौर पर यह अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे.”
अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर जडेजा ने बताया, “जैसा कि गौतम गंभीर ने कहा, मैं अब बल्लेबाज के तौर पर छठे नंबर पर हूं. इसलिए मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सोच रहा हूं. यह मेरे लिए कारगर है. पहले, कई वर्षों तक मैं आठवें, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी. मैं बस कोशिश करता हूं कि जब भी बल्लेबाजी का मौका मिले, क्रीज पर ज्यादा समय बिताऊं.”
उन्होंने कहा, “मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद, दोनों से योगदान देने पर फोकस करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी ‘मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी’ है. मैं बहुत खुश हूं.”
वहीं, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव ने कहा, “यह बिल्कुल अलग विकेट था. यहां ज्यादा ओवर डालना एक चुनौती थी. मुझे यहां गेंदबाजी करने में मजा आया. यहां कोई ड्रिफ्ट नहीं था. विकेट बहुत ड्राई था. ज्यादा ओवर डालना और विकेट हासिल करना मुझे बहुत पसंद है. मुझे बल्लेबाज को आउट करना अच्छा लगता है. मैंने पहले टेस्ट मैच में भी कुछ विकेट लिए, यहां भी विकेट निकाले. जडेजा का साथ होना बहुत अच्छा है. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन किया है.”
India ने Ahmedabad में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 140 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा मैच 7 विकेट से जीत लिया.
–
आरएसजी
You may also like
क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भिड़े भारत-पाकिस्तान, ड्रॉ रहा मुकाबला, दोनों टीमों के बीच हैंडशेक भी हुआ
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के तहत भाजपा झारखंड के सभी जिलों में 31 अक्टूबर से निकालेगी पदयात्राएं
AUS-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी
राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज ने चंचल सिंह को उतारा