मॉस्को, 23 जुलाई . रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के तहत शांति वार्ता का तीसरा दौर इस्तांबुल में Wednesday शाम से शुरू हो सकता है. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस का प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल रवाना हो चुका है.
रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति के सहायक व्लादिमीर मेडिंस्की कर रहे हैं, जबकि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव रुस्तम उमेरोव कर रहे हैं. उमेरोव पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्री रह चुके हैं और इससे पहले मई 16 और जून 2 को इस्तांबुल में हुई दो वार्ताओं में भी यूक्रेनी दल का नेतृत्व कर चुके हैं.
हालांकि, पहले दो दौर की वार्ताओं में कुछ कैदियों की अदला-बदली के अलावा संघर्ष विराम पर कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, “वार्ताओं की गति को तेज करने की आवश्यकता है. संघर्ष विराम के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.”
वहीं, क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने Tuesday को कहा, “हमें किसी चमत्कारी परिणाम की उम्मीद नहीं है. मौजूदा हालात में ऐसा संभव नहीं है.”
पेस्कोव ने आगे कहा कि मास्को और कीव के बीच युद्ध समाप्त करने को लेकर “पूर्णत: विपरीत दृष्टिकोण” हैं और अभी भी “काफी काम बाकी है.”
गौरतलब है कि पिछली वार्ता के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत शांति योजनाएं “एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं.”
रूस की मांग है कि यूक्रेन सैन्य गठबंधनों से बाहर रहे, न्यूट्रल बने और क्रीमिया, लुहान्स्क, डोनेट्स्क, ज़ापोरीझिया और खेरसॉन को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता दे. इसके जवाब में यूक्रेन का कहना है कि वह न्यूट्रल रहने के लिए बाध्य नहीं है और यूरोपीय संघ तथा नाटो की ओर बढ़ना उसका अधिकार है.
–
डीएससी
The post इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता का तीसरा दौर आज से संभव appeared first on indias news.
You may also like
उत्तराखंड में आज पहले चरण का पंचायत चुनाव: 12 जिलों में 49 विकासखंडों में वोटिंग, 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट
आज का मीन राशिफल, 24 जुलाई 2025 : कड़ी मेहनत से लक्ष्य होगा प्राप्त, विवादों से रहें दूर
Pm Modi in UK: ऐतिहासिक ट्रेड डील के लिए ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगीˏ
IND vs ENG: वापसी के साथ पलटी साई सुदर्शन की किस्मत, 1296 दिन बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया ऐसा