Next Story
Newszop

शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला

Send Push

New Delhi, 31 जुलाई . यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने को लेकर बीते हफ्ते बैठकों का दौर शुरू हुआ था, जिसमें सहमति नहीं बन सकी. अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर दिया है.

रूसी सेना ने राजधानी के सोलोमिंस्की जिले में हवाई हमला किया है, जिसके बाद जगह-जगह मलबा बिखरा देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस का यह हमला 30 जुलाई की देर रात ड्रोन के जरिए किया गया, जिससे अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई. इसमें छह लोगों के घायल होने की खबर है.

कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने टेलीग्राम पर इस हमले की सूचना देते हुए लिखा, “दुश्मन लगातार हमले कर रहा है. हमें सोलोमिंस्की जिले में पांच जगहों के बारे में पहले से ही जानकारी है. एक शैक्षणिक संस्थान में आग लग गई है. कारें जल रही हैं. एक आवासीय इमारत की नौवीं मंजिल पर मलबा गिर गया है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीव के आसपास करीब 10 ऐसी जगह और थीं, जहां रूसी हमले किए गए. इसमें कई घर, कई गाड़ियां और एक स्कूल को नुकसान पहुंचा.

इससे पहले रूस ने Tuesday को यूक्रेन के चेर्निहीव में स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर मिसाइल अटैक किया था, जिसमें यूक्रेनी सेना के तीन जवान मारे गए, जबकि 18 लोग घायल हो गए. हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि इस हमले में करीब 200 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.

यूक्रेन के पास करीब 10 लाख सैन्यकर्मी हैं, लेकिन मानव संसाधन में भारी कमी बनी हुई है. ड्यूटी से गैरहाजिर होने जैसी समस्याओं के कारण फ्रंटलाइन यूनिट्स कमजोर हो रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं होती, तो अगले 10 दिनों के अंदर रूस पर नया टैरिफ लगाया जाएगा.

आरएसजी/केआर

The post शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now