तिरुवनंतपुरम 30 अक्टूबर . केरल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (केजीएमसीटीए) ने राज्य Government पर मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की लंबित मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
एसोसिएशन ने Thursday को कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लगातार अनदेखी “बहुत गलत” है और साथ ही चेतावनी दी कि अगर Government ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे. हालांकि, कैबिनेट ने अपनी हालिया बैठक में कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा की है.
केजीएमसीटीए ने कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद उनकी कोई भी मुख्य मांग पूरी नहीं की गई है.
इनमें प्रवेश-स्तर वेतन संरचना में गड़बड़ियों को ठीक करना, 2016 के वेतन संशोधन (पे रिवीजन) से बकाया राशि का भुगतान करना, हाल ही में स्थापित कॉलेजों में नए शिक्षण और चिकित्सा पद सृजित करना, लंबित महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान करना और राज्य Government द्वारा पेमेंट पाने वाले फैकल्टी पर लगाई गई “अनुचित” पेंशन लिमिट को हटाना शामिल है.
एसोसिएशन ने बताया कि वेतन संबंधी गड़बड़ियों के चलते Governmentी महकमा सहायक प्रोफेसर्स को लुभा नहीं पा रहा है और युवा चिकित्सक निजी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं.
हालांकि 2016 का पे रिवीजन (वेतन संशोधन) 2020 में देरी से लागू किया गया था, लेकिन बकाया अभी भी नहीं दिया गया है, जबकि दूसरे Governmentी कर्मचारियों को उनका पूरा बकाया मिल गया है.
बयान में कहा गया है, “यह बहुत दुख की बात है कि जिन डॉक्टरों ने कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डाली और राज्य का नाम रोशन किया, उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.”
केजीएमसीटीए ने कासरगोड और वायनाड के मेडिकल कॉलेजों में नए पोस्ट की मंजूरी न दिए जाने पर भी Government की आलोचना की.
इसमें कहा गया है, “पोस्ट बनाने से जुड़ी फाइलों को एक साल से ज्यादा हो गया है. बार-बार Governmentी वादों के बावजूद स्वास्थ्य और वित्त विभागों में ये फाइलें धूल खा रही हैं.”
एसोसिएशन ने आगे कहा कि राज्य पे स्केल के हिसाब से पेंशन लिमिट लगाना “गलत और मनोबल गिराने वाला” है. वो भी तब जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को केंद्र Government के पे स्केल के मुताबिक वेतन मिलता है.
कड़े कदम उठाने की चेतावनी देते हुए, केजीएमसीटीए ने कहा कि अगर Government ने अनदेखी जारी रखी तो उसकी सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी जल्द ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फैसला करने के लिए मीटिंग करेगी.
–
केआर/
You may also like
 - अगर राहुल गांधी महागठबंधन का चुनाव प्रचार करेंगे तो बिहार में NDA की जीत तय: योगी आदित्यनाथ
 - टिकटॉक विवाद पर चीन की हरी झंडी, अमेरिका संग समझौते से सुलझेगा संकट
 - सरदार पटेल अपनी कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने गए: सीएम विष्णु देव साय
 - Tulsi Shaligram Vivah : तुलसी विवाह द्वादशी तिथि पर करें या एकादशी पर, जानिए किस दिन मिलेगा शुभ फल
 - Harshit Rana ने मारा 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखने लायक था Marcus Stoinis का रिएक्शन; देखें VIDEO




