New Delhi, 15 सितंबर . देशभर में ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की ओर कदम बढ़ाते हुए केंद्र Government एक और बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 और 17 सितंबर को New Delhi में आयोजित होने वाले ‘द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन-राज्य स्तरीय एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स प्रमुखों’ को संबोधित करेंगे.
यह सम्मेलन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य विषय “संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी” है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर की एंटी-ड्रग एजेंसियों को एक मंच पर लाकर नशे के खिलाफ समन्वित और ठोस रणनीति तैयार करना है.
Union Minister अमित शाह ने इस सम्मेलन को लेकर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, “मोदी Government देश से ड्रग्स की बुराई को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी राज्यों की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को एकजुट कर एक नई रणनीति बनाई जा रही है. 16 सितंबर को दिल्ली में मैं ‘द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन’ को संबोधित करूंगा और इस अवसर पर 4,794 करोड़ रुपए की नशीली दवाओं को नष्ट कर एक विशेष मुहिम की शुरुआत भी की जाएगी.”
सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2024 जारी करेंगे और साथ ही एक बड़ी डिजिटल पहल, ऑनलाइन ड्रग डिस्पोजल अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. इस अभियान के तहत जब्त की गई नशीली दवाओं को वैज्ञानिक ढंग से नष्ट किया जाएगा.
इस अवसर पर 4,794 करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवाओं को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया जाएगा. इससे न केवल देशभर में तस्करों के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगेगा, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने का एक मजबूत संदेश भी जाएगा.
एनसीबी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया है.
एनसीबी इंडिया ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16-17 सितंबर को New Delhi में एएनटीएफ प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2024 भी जारी करेंगे और ऑनलाइन ड्रग डिस्पोज़ल अभियान का शुभारंभ करेंगे.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार