Mumbai , 27 जुलाई . पेरेंट्स डे के मौके पर, संजय दत्त की बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस को याद किया.
प्रिया दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो पोस्ट की. फोटो में सुनील दत्त और नरगिस साथ में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भावुक संदेश में बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सबसे बड़े तोहफे के रूप में एक ऐसा जीवन दिया, जो प्यार और मकसद से भरा है.
प्रिया दत्त ने अपने कैप्शन में लिखा, ”बच्चे अपने माता-पिता की तरह होते हैं. मैंने अपने माता-पिता को हमेशा सही बातों के लिए खड़ा होते देखा. उन्होंने मुझे दिल से सेवा करना और बिना किसी तारीफ की उम्मीद के दूसरों की मदद करना सिखाया है. वे मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे, और इसी वजह से मुझे लोगों की अच्छाई पर भरोसा है. उनके कर्म और उनके मूल्य मेरे लिए रास्ता बन गए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “इस पेरेंट्स डे पर, मैं उस सबसे बड़े तोहफे का जश्न मना रही हूं जो उन्होंने मुझे दिया, एक ऐसा जीवन जो मकसद और प्यार से भरा है. आज जब मैं खुद एक मां बन चुकी हूं, तो मेरे पास उनका नक्शा है, जिससे मैं ये विरासत अपने बच्चों तक पहुंचा सकूं. सभी माता-पिता को मेरी तरफ से पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं.”
बता दें कि नेशनल पेरेंट्स डे हर साल जुलाई के चौथे Sunday को मनाया जाता है. यह दिन माता-पिता की उस अहम भूमिका को सम्मानित करता है जो वे आने वाली पीढ़ियों को संवारने और समाज की प्रगति में निभाते हैं. यह दिन 1994 में आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें माता-पिता के मार्गदर्शन और समर्थन की महत्ता को माना गया था.
बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वहीं नरगिस का निधन 3 मई 1981 को कैंसर से हुआ था.
–
पीके/केआर
The post पेरेंट्स डे पर प्रिया दत्त ने साझा की भावुक पोस्ट, कहा- ‘माता-पिता ने दिया मकसद भरा जीवन’ appeared first on indias news.
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से