New Delhi, 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां वे राजनीति से इतर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं. देशवासी मन की बात कार्यक्रम का उत्सुकता से इंतजार करते हैं कि इस बार पीएम किन मुद्दों को उठाएंगे.
Sunday को से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कई विषयों पर बात की और प्रेरक कहानियां साझा की, जिससे देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भाजपा सांसद ने कहा कि इस पाठ्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति और सैन्य बलों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी. इस तरह के सैन्य अभियानों की गाथाएं, जैसे कि ‘ऑपरेशन सिंदूर,’ जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, नई पीढ़ी को देश की आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों को समझाने में महत्वपूर्ण हैं. इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार की कानून व्यवस्था पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ओर से सवाल उठाए जाने पर कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की सरकारों के दौरान बिहार में ‘जंगल राज’ था, जहां अपराध को कथित तौर पर संरक्षण मिलता था.
उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कम से कम कानून व्यवस्था पर कुछ भी नहीं कहना चाहिए.
तेज प्रताप यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भाजपा सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अवसर है. उन्हें चुनाव लड़ने की आजादी है और वह उसी अधिकार का लाभ लेकर चुनाव लड़ेंगे.
सपा सांसद के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी के लोगों को हिंदू धर्म के विषय में कुछ भी नहीं कहना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि वो एक वर्ग विशेष की राजनीति करते हैं, और अब वो हिन्दू धर्म पर या सनातन धर्म पर ज्ञान देंगे तो सनातन धर्म इतना कमजोर नहीं है.
एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले पर उन्होंने कहा कि मेरा निजी विचार ये है कि जिस देश के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं हैं और हाल ही में जहां युद्ध की स्थिति तक हम लोग पहुंचे थे, ऐसे में इस प्रकार का कोई मैच नहीं रखना चाहिए.
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मानसून सत्र में विपक्ष के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी तत्परता स्पष्ट की थी, बशर्ते सदन की मर्यादाओं का उल्लंघन न हो. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने केवल सदन का समय बर्बाद किया और यह विकल्प उनके पास है कि वे सार्थक चर्चा करें या नारेबाजी में उलझे रहें.
–
डीकेएम/केआर
The post ‘मन की बात’ का देशवासी उत्सुकता से इंतजार करते हैं: प्रवीण खंडेलवाल appeared first on indias news.
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण
जबलपुरः जिले में बासमती धान के प्रति बढ़ रहा किसानों का रुझान, 5 साल में चार गुना हुआ रकबा