अगली ख़बर
Newszop

बिहार में सुशासन की लहर, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : संजय सेठ

Send Push

रांची, 20 अक्टूबर . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बिहार की बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोग सुशासन में भरोसा रखते हैं और एनडीए एक स्वाभाविक विकल्प बनकर उभरी है.

रांची में दीपावली के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिहार के जंगलराज के अंधेरे दौर की तुलना वर्तमान सुशासन से की और कहा कि बिहारवासियों ने विकास का नया अध्याय लिखा है.

संजय सेठ ने कहा, “मैं कई दिनों से बिहार में हूं और चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं. आज दीपावली के लिए रांची आया हूं, लेकिन कल फिर बिहार लौटूंगा. बिहार के लोग आज खुश हैं और जंगलराज के भयावह दौर को याद कर सुशासन की तुलना करते हैं. पुरानी पीढ़ी ने लाठी-डंडे, जबरन वसूली, और गरीबों के संघर्ष को देखा है. उस समय नई गाड़ियां शोरूम से बिना पैसे के निकाल ली जाती थीं, महिलाएं शाम पांच बजे के बाद सुरक्षित नहीं थीं, गांवों में सन्नाटा और आतंक का माहौल था. सड़कों और बिजली की स्थिति बद से बदतर थी.”

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की बदली तस्वीर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आज बिहार में सड़कों का जाल विकसित राज्यों की श्रेणी में आता है. पहले बिहारी होने में शर्मिंदगी महसूस होती थी, लेकिन अब बिहारवासियों को गर्व है. यह विकास की सुनामी है, जो प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए को बिहार में दो-तिहाई सीटें दिलाएगी. जिन्हें न चुनाव आयोग, न ईवीएम, न सीबीआई पर भरोसा है, उन्हें बिहार की जनता इस बार धूल चटाएगी.”

दीपावली के पावन अवसर पर संजय सेठ ने आत्मनिर्भर India के संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा, “इस बार की दीपावली खास है. पूरे देश में लोगों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाया. देर रात तक दुकानों में भीड़ रही. GST सुधारों और बचत महोत्सव ने इस दीपावली को और खास बनाया. यह दीपावली रोशनी, खुशियां और राष्ट्र प्रथम की भावना लेकर आई है.

उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और स्वस्थ जीवन के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी के स्वदेशी संकल्प ने धनतेरस और दीपावली को मील का पत्थर बना दिया. यह नया India और स्वदेशी India है.

एकेएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें