पटना, 21 अप्रैल . बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस बीच, युवा लोजपा (रामविलास) ने उन्हें बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया है.
युवा लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पास किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निमंत्रण भी दिया है. इधर, पार्टी के बिहार प्रभारी और सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रदेश के दौरे के क्रम में जहां भी गया हूं वहां के लोग चाहते हैं कि चिराग पासवान को अब बिहार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.
मुख्यमंत्री पद की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें किस भूमिका में आना चाहिए. बिहार की जनता जिस भूमिका में देखना चाहती है, चिराग पासवान उसी भूमिका में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश के अगले 20 से 25 सालों तक का भविष्य तय करेगा. यह चुनाव तय करेगा कि बिहार अगले 20 साल किस दिशा में जाएगा.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा था कि मेरी राजनीति की नींव ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर टिकी हुई है. मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है. मेरे पिता रामविलास पासवान केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय थे, लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता बिहार है. मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रह सकता. उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया था कि 2025 का विधानसभा चुनाव खुद नहीं लड़ेंगे, लेकिन 2030 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में लौट आएंगे. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
कितना भी कमा लो, अमीर नहीं बन सकते अगर बचत से ये काम नहीं किया
मप्र-राजस्थान की सीमा पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उज्जैन के चार युवकों की मौत
भारत में वैकल्पिक निवेश फंड में अप्रैल-दिसंबर में 5 लाख करोड़ का निवेश, रियल एस्टेट सबसे आगे
एयरटेल का एआई-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल विदेशी नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज की भी करेगा अब पहचान
बरेली पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ढूंढ निकाली बच्ची की मां, खुशबू पाटनी को खंडहर में मिली थी मासूम