Bhopal , 18 जुलाई . मध्य प्रदेश की पूर्व Chief Minister और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे गंगा नदीं से जुड़े कार्य करेंगी और इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हो चुकी है.
पूर्व Chief Minister उमा भारती ने Friday को Bhopal में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि वे स्वयं संगठन की गतिविधियों से दूर हुई हैं. इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी बात हुई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि संगठन में गंगा से जुड़ी जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह करुंगी. अगर सरकार में जिम्मेदारी मिलेगी तो करुंगी, अन्यथा आपके लिए पूरे समय सहयोग मांगूगी.
उन्होंने आगे कहा, “मेरा सपना पूरा हो रहा है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है. देश में हमारी सरकार है, मध्य प्रदेश में निरंतर सरकार है. नरेंद्र मोदी मेरे नेता है, भारत मेरा देश है और भाजपा मेरी पार्टी है, जिससे मुझे कोई अलग नहीं कर सकता. मेरा भाजपा से नाता ठीक जल और तरंग जैसा है. राम मंदिर बन चुका है.”
पूर्व Chief Minister उमा भारती ने आगे कहा कि गंगा का जो कार्य सरकारी तौर पर तय हुआ था, वह लागू हो गया. कार्य भले ही टुकड़ों-टुकडों में लागू हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कार्य लागू नहीं हो रहा है. इसके साथ ही गाय का काम है. गौशालाएं नहीं गौ पालन को बढ़ावा देना है. मध्य प्रदेश उसके लिए आदर्श बने, इसलिए अभी उन बातों पर फोकस है.
बीते रोज उमा भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही थी. उसको लेकर उन्होंने साफ किया कि जो कल मैंने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया, उसका एक-एक शब्द सही है. मुझ पर दो लोगों का गहरा असर रहा. मेरे एक भाई को नगर पालिका से हटा दिया गया और एक भाई ने वीआरएस लिया. उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना और उसके बाद भारत की कार्रवाई पर कहा कि पहलगाम मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना का अभिनंदन करूंगी.
वर्तमान दौर में 75 वर्ष की आयु में राजनीति से संन्यास होने की चल रही चर्चा और भाजपा के प्रमुख नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के दौर की चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं अभी 63 साल की हूं.
–
एसएनपी/एएस
The post गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती first appeared on indias news.
You may also like
बिहार मॉडल को पूरे देश में नई वोटर लिस्ट बनाने के लिए आजमाएगा चुनाव आयोग, जानिए पूरी प्लानिंग
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग, जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका˚
रायबरेली: रास्ते में पड़ा मिला रुपयों से भरा बैग, हिमांशु ने पुलिस के पास पहुंचाया... ईमानदारी देख सब हैरान
सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्टों से कहा- जमानत याचिका दायर करने वाले सभी आरोपितों को अपने आपराधिक इतिहास का विवरण देना अनिवार्य करें
रंगदारी मांगने के मुकदमे में अधिवक्ता की अग्रिम जमानत मंजूर