Next Story
Newszop

पुणे में 'संत तुकाराम' फिल्म के शो रद्द, निर्देशक बोले- 'हमें नुकसान हुआ'

Send Push

Mumbai , 20 जुलाई . आदित्य ओम की ‘संत तुकाराम’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, पुणे में फिल्म का विरोध देखने को मिला. संत तुकाराम संस्थान की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद पुणे में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए हैं. इस घटना को लेकर फिल्म के निर्देशक का बयान सामने आया.

फिल्म के निर्देशक आदित्य ओम ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा, “पुणे शहर में ‘संत तुकाराम’ के शो रद्द हुए हैं. संत तुकाराम संस्थान की आपत्तियों के बाद पुणे पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में सिनेमाघरों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके चलते, ज्यादातर सिनेमाघरों ने फिल्म के शो रद्द करने का फैसला लिया है.”

आदित्य ने आगे बताया, “फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया था. इसके बावजूद, शो रद्द होने से निर्माताओं को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.”

उन्होंने कहा कि फिल्म को पूर्ण भक्ति और संत तुकाराम के मूल्यों व शिक्षाओं को फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है.

‘संत तुकाराम’ 17वीं सदी के संत-कवि तुकाराम के जीवन और उनकी भक्ति से भरी ‘अभंग’ रचनाओं पर आधारित है. यह फिल्म उनके आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान को दिखाती है.

फिल्म में आदित्य ओम के साथ सुबोध भावे, अरुण गोविल, शिशिर शर्मा, संजय मिश्रा, शिवा सूर्यवंशी, शीना चौहान, हेमंत पांडे, गणेश यादव, ललित तिवारी, मुकेश भट्ट, गौरी शंकर, ट्विंकल कपूर, रूपाली जाधव और डीजे अकबर सामी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

कर्जन फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित और बी. गौतम ने फिल्म को प्रस्तुत किया है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा समर्थन मिल रहा. लेकिन, पुणे में हुए इस विवाद ने इसके प्रदर्शन पर असर डाला है. फिलहाल, फिल्म देशभर के अन्य सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

एमटी/एएस

The post पुणे में ‘संत तुकाराम’ फिल्म के शो रद्द, निर्देशक बोले- ‘हमें नुकसान हुआ’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now