Next Story
Newszop

जातिगत जनगणना पर सरकार के फैसले को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बताया अभूतपूर्व

Send Push

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . जातिगत जनगणना कराने के सरकार के फैसले को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अभूतपूर्व बताया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एक्स पोस्ट में कहा, “सामाजिक न्याय को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीपीए की बैठक के दौरान लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय समानता, समावेशन और आर्थिक तथा सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो अधिक प्रतिनिधित्व और न्यायपूर्ण सामाजिक ढांचे की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीपीए द्वारा जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है. वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल है. आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार, जिनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय और डेटा-आधारित सुशासन को वास्तविकता में बदलने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है.”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट में कहा, “मैं आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनगणना प्रक्रिया में जाति गणना को शामिल करने की घोषणा करके लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इससे जरूरतमंदों के उत्थान और उनके समग्र विकास के लिए अधिक गहन नीतियां बनाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी.”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और समावेशी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना के निर्णय को स्वीकृति देना एक ऐतिहासिक और दूरगामी सोच का परिचायक है. यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय की भावना को बल देगा बल्कि देश की विविधतापूर्ण संरचना को समझने और सभी वर्गों के संतुलित विकास हेतु ठोस नीति निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करती है.”

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने एक्स पोस्ट में कहा, “मैं आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का स्वागत करता हूं और तहे दिल से बधाई देता हूं.”

पीएसएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now