Mumbai , 19 सितंबर . बॉम्बे हाईकोर्ट को Friday को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि अदालत परिसर में बम लगाया गया है और उसे उड़ाया जाएगा. इस ईमेल से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
धमकी की सूचना मिलते ही Mumbai Police और बम स्क्वायड की टीम हाईकोर्ट परिसर पहुंची. पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में बारीकी से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.
Mumbai Police के एक अधिकारी ने बताया कि हमें धमकी भरा ईमेल मिला था. सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई और बम स्क्वायड ने जांच की. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. हम ईमेल भेजने वाले शख्स को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं.
धमकी के बाद हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है और हर गतिविधि पर Police की कड़ी नजर बनी हुई है.
इससे पहले, 12 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जो बाद में जांच में झूठा पाया गया. इस घटना के कारण हाईकोर्ट में सभी पीठों की सुनवाई रोक दी गई थी और सुरक्षा के लिए तत्काल अदालत परिसर को खाली कराया गया था. बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया, जिसने हाईकोर्ट के अंदर और बाहर गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस धमकी को झूठा पाए जाने के बाद आजाद मैदान Police स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
Mumbai Police ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि आजाद मैदान Police स्टेशन ने बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले बम धमकी वाले ईमेल के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(1) और 353(2) के तहत प्राथमिकी (First Information Report ) दर्ज की है. Police ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी थी और इसकी तह तक जाने के लिए प्रयासरत थी.
–
पीएसके
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट