Mumbai , 11 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों की Actress प्रियामणि ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करने के बयान पर अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा कि सभी को लचीला होना और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना जरूरी है. प्रियामणि जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ लोकप्रिय सीरीज ‘फैमिली मैन सीजन 3’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसे राज और डीके ने बनाया है.
प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर बात करते हुए कहा, “यह हर किसी पर निर्भर करता है. कई बार हमें ढलना पड़ता है और यह ठीक है. इसके लिए जगह बनानी चाहिए.”
बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबर ने Bollywood में हलचल मचा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने का फैसला लिया, जो इन प्रोजेक्ट्स से दूरी का कारण बना.
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि वे Bollywood में बेहतर काम-जीवन संतुलन चाहती हैं. दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरी मांग गलत है. सिर्फ वही समझ सकता है जिसने इस व्यवस्था में काम किया हो. मैं इसे एक स्टार के नजरिए से कह रही हूं.”
उन्होंने आगे जोड़ा कि हर किसी की काम करने की शैली अलग होती है और अगर कोई एक-दूसरे की जरूरतों को नहीं समझता, तो साथ काम करने की जरूरत नहीं है.
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे पुरानी व्यवस्था को चुनौती देने में कोई दिक्कत नहीं. अगर मुझे लगता है कि कुछ बेहतर हो सकता है, तो मैं चुप नहीं रहती, भले ही मुझे आलोचना सहनी पड़े. एक महिला होने के नाते अगर मैं ऐसा कहती हूं, तो यह मुद्दा बन जाता है. लेकिन कई पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम करते हैं और यह कभी चर्चा में नहीं आया.”
दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में समान व्यवस्था बनाई जाए.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी