उदयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा और दिलीप आशीवाल ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा, कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल और वरिष्ठ सदस्य विश्वेश्वर लाल मंडावरा मौजूद रहे.
वरिष्ठ सदस्य मंडावरा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ. ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा बसानीवाल सहित संरक्षक देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाब चंद कुमावत आशीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, मंत्री सुनील कमावत, राधेश्याम घोड़ेला, रामनिवास कुमावत, शंकर लाल कुमावत, रमेश चंद कुमावत, सदस्य अशोक कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, पंकज आर्य, विजय कुमावत, पंकज कुमावत और मनीष कुमावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया.
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक