बीजिंग, 2 अक्टूबर . चाइना ओपन- 2025 में पुरुष एकल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 1 अक्टूबर को पेइचिंग के डायमंड स्टेडियम में हुआ.
इतालवी टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने लर्नर चैन को 6-2, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
महिला एकल प्रतियोगिता में कई उलटफेर देखने को मिले, जिसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियाटेक और चौथी वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा दोनों क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में असफल रहीं और बाहर हो गईं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम