Mumbai , 17 जुलाई . महाराष्ट्र विधानसभा कैंपस में भाजपा विधायक गोपीचंद और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विधायक के समर्थक भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं दीं.
एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो सत्ता पक्ष में हैं, उनके विधायक के समर्थक और हमारे कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहस हुई थी और फिर झड़प हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक अपने साथ 4-5 गुंडों को लेकर विधान भवन में आए थे. उन लोगों ने जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की. यह सुनियोजित था, उन्हें पहले से ही मैसेज के जरिए धमकी दी जा चुकी थी. नितिन देशमुख और आव्हाड के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया. जब विधायक ही विधान भवन में सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी किसी की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विधान भवन परिसर में विधायक जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच जो टकराव हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह न सिर्फ विधि मंडल की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि उसके पवित्र परिसर के लिए भी अनुचित है.
उन्होंने बताया, “हमने जितेंद्र आव्हाड से बातचीत की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं. गोपीचंद पडलकर से भी चर्चा हुई है और उन्होंने भी खेद जताते हुए माफी मांगी है. यह अच्छी बात है कि दोनों पक्षों ने शांति की पहल की है.”
उन्होंने आगे कहा, “विधि मंडल महाराष्ट्र की जनता के हितों की रक्षा के लिए काम करता है. सभी विधायकों को, चाहे वे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, इसकी मर्यादा का सम्मान करना चाहिए. यह पूरा परिवार महाराष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक है. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं और इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी.”
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबासाहेब दानवे ने कहा कि विधान भवन कैंपस में जो कुछ हुआ, वह बिल्कुल गलत था. कानून इसलिए बनाया जाता है, ताकि सभी उसका पालन करें, लेकिन दुर्भाग्य से उसी कानून को कुछ लोग तोड़ते हैं. इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मेरे अनुसार, इस पूरे मामले में गोपीचंद पडलकर के समर्थक शामिल थे, जिनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज है. जो लोग कानून का सम्मान नहीं करते, वही इस तरह की हरकतें करते हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि विधान भवन में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. जो आपस में लड़ रहे थे, वो आपस में मिलकर समझ लें. समर्थकों को हाउस के बाहर नारे लगाने चाहिए. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सख्त नियम बनाने के लिए स्पीकर से बात करेंगे.
–
डीकेपी
The post जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार first appeared on indias news.
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚