अगली ख़बर
Newszop

हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना रिलीज

Send Push

Mumbai , 14 अक्टूबर . Actor हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना ‘दिल दिल दिल’ मेकर्स ने Tuesday को रिलीज कर दिया है.

मेकर्स ने गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उसकी अदा तोड़ देगी हर दीवाने का दिल दिल दिल. गाना दिल दिल दिल रिलीज हो गया है.”

‘दिल दिल दिल,’ Actress सोनम बाजवा अपनी दिलकश अदाओं और शानदार डांस मूव्स के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. वहीं, हर्षवर्धन राणे एक दिल टूटे आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं. गाने की शुरुआत में हर्षवर्धन का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है, जिसमें वह कहते हैं, “बाबा, आपने ही ने मुझे बचपन से सिखाया है, जो चीज हासिल न कर सको, उसे जला दो. लेकिन इस बार आपका बेटा या तो खुद हासिल कर लेगा या फिर खुद को जला लेगा.”

यह डायलॉग गाने को एक इमोशनल और ड्रामेटिक टच देता है.

इस गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. लिरिक्स सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले और गाने की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं. म्यूजिक रजत नागपाल ने कंपोज किया है. कोरियोग्राफी बोस्को ने की है, जिसने सोनम के डांस को और आकर्षक बनाया है.

यह गाना फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. social media पर फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक परफेक्ट पार्टी नंबर बता रहे हैं. फिल्म की रिलीज का इंतजार अब और भी बेसब्री से हो रहा है.

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में Actor हर्षवर्धन राणे के साथ Actress सोनम बाजवा नजर आएंगी. फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म के सह-निर्माता राघव शर्मा हैं. पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, मगर अब ये 21 अक्टूबर को रिलीज होगी.

एनएस/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें