Next Story
Newszop

शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर

Send Push

Mumbai , 16 जुलाई . भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने क्रू मेंबर के साथ धरती पर लौट आए हैं. इस पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को भी प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने से बातचीत के दौरान कहा कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन पूरा कर सकुशल लौटे हैं, यह भारत के लिए गर्व का विषय है. वे अपने अनुभव देश से साझा करेंगे, जिससे हमारे स्पेस मिशन को नई दिशा मिलेगी और युवा वैज्ञानिकों को भी प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. राकेश शर्मा के बाद शुक्ला दूसरे भारतीय वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष यात्रा की है. यह उनके परिवार और पूरे देश के लिए सम्मान की बात है.

धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने वाला 11वां राज्य महाराष्ट्र बनेगा. इस पर श्रीराज नायर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद महाराष्ट्र में धर्मांतरण विरोधी कानून का स्वागत करती है. देवेंद्र फडणवीस सरकार ने इस विषय में महत्वपूर्ण कार्य किया है और सम्पूर्ण हिंदू समाज एकजुट होकर इसके समर्थन में खड़ा है. यह कानून समय की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होना चाहिए और धर्मांतरण के षडयंत्र में शामिल फर्जी बाबाओं व अन्य अपराधियों का पर्दाफाश कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसे घिनौने अपराध समाज के लिए गंभीर खतरा हैं, जिन पर रोक जरूरी है.

धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा के मामले में श्रीराज नायर ने कहा कि छांगुर बाबा द्वारा किया गया घिनौना अपराध, जिसमें गरीब लोगों को धर्मांतरण कर मुसलमान बनाना और नेपाल के रास्ते से दुबई से जोड़ना शामिल है, अत्यंत गंभीर है. हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हमारी मांग है कि छांगुर बाबा को आजीवन कारावास की सजा मिले. साथ ही, जो भी बाबा, मौलाना या मौलवी धर्मांतरण जैसे अपराध में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई और छापेमारी होनी चाहिए. ऐसे लोगों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाना समाज के हित में है.

‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर श्रीराज नायर ने कहा कि ‘उदयपुर फाइल्स’ सत्य घटना पर आधारित है. पूरे देश ने देखा कि दर्जी कन्हैयालाल की जिहादी मानसिकता वाले लोगों ने निर्मम हत्या कर दी और उसका वीडियो जारी किया. यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला था. ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा, मृत्यु दंड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म जिहादी प्रवृत्तियों और उनके षड्यंत्रों को उजागर करती है. सरकार द्वारा इस पर लगी रोक उचित नहीं है और यह फिल्म पूरे देश में रिलीज होनी चाहिए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.

ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड में 300 से ज्‍यादा फर्जी बाबा पकड़े जाने पर श्रीराज नायर ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने का षड्यंत्र लंबे समय से चल रहा है. एंटी हिंदू नैरेटिव गढ़ने के तहत कुछ राजनीतिक दलों ने भगवा आतंक का नारा दिया और संतों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की. अब फर्जी बाबाओं को खड़ाकर धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. कांवड़ यात्रा में भी फर्जी कांवड़ियों द्वारा उपद्रव किया जा रहा है. यह सब सनातन धर्म को अपमानित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा है. झूठे बाबाओं और संबंधित एनजीओ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

एएसएच/जीकेटी

The post शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now