मुजफ्फरनगर, 10 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के संस्थापक और पूर्व Chief Minister मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने मुलायम सिंह यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव ने गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर राजनीति में अपना अमिट स्थान बनाया. उनका संघर्ष और योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नहीं बल्कि एक विचार थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को नये मुकाम तक पहुंचाया. उनके पदचिह्नों पर चलकर हम 2027 में Samajwadi Party की Government बनाएंगे और अखिलेश यादव को प्रदेश का Chief Minister बनाएंगे.
काशीराम परिवार दिवस के अवसर पर बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती द्वारा Samajwadi Party पर किए गए हमले और योगी Government की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए हरेंद्र मलिक ने कहा कि बहन जी की अपनी मजबूरियां हैं. वह बड़ी नेता हैं, लेकिन इस समय अंडरग्राउंड हैं. भारतीय जनता पार्टी को अखिलेश यादव से भय है, इसलिए उन्होंने बहन जी को आगे किया है. भाजपा जानती है कि प्रदेश का दलित समाज अब Samajwadi Party की ओर देख रहा है, और यही डर उन्हें बेचैन कर रहा है.
मलिक ने कहा कि जो भाजपा के खिलाफ सबसे करारा प्रहार कर रहा है, वह अखिलेश यादव हैं. भाजपा को रोकने के लिए अब बसपा को मोहरा बनाया जा रहा है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम के हालिया बयान पर मलिक ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले हमारे साथ कांग्रेस में थे, तब वह भाजपा को लेकर बेहद तीखे बयान देते थे. मेरे पास उनकी एक वीडियो भी है, जिसमें वह भाजपा को कोसते नजर आते हैं. उन्होंने अब जो कहा है, वह सत्य से परे है और पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बयान है. हम साधु-संतों का सम्मान करते हैं, लेकिन यह भी सच है कि भाजपा की नींद अखिलेश यादव की वजह से हराम है. Samajwadi Party आज विपक्ष की असली आवाज है, इसलिए कभी प्रमोद कृष्णम जी के माध्यम से, कभी बहन जी के जरिए, भाजपा सपा को निशाना बना रही है. लेकिन हमारे नेता विचलित नहीं होंगे.
अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि जो लोग नेपाल का उदाहरण दे रहे हैं, वे भूल रहे हैं कि नेपाल एक छोटा देश है. जब तक उसकी विदेश नीति सही रही, वह स्थिर रहा. India जैसे विशाल और लोकतांत्रिक देश की तुलना नेपाल से करना अनुचित है.
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया. सभा के अंत में हरेंद्र मलिक ने कहा कि Samajwadi Party, मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी.
–
पीएसके
You may also like
(अपडेट) पुलिस और राहुल दुबे गैंग में मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, कुल चार गिरफ्तार
प्रत्येक व्यक्ति में व्यक्तिगत और राष्ट्रीय दो प्रकार के चरित्र होते हैं: सुनील
आठ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर युवती से युवक की हुई दोस्ती, कैफे में बुलाकर किया जबरन बलात्कार
दिव्यांगजन स्वयं को कम न आंके, परमात्मा ने आपको दी हैं विशिष्ट शक्तियां: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सिंगापुर ने वाटर पोलो के 5-8 क्लासिफिकेशन मैच में भारत की 27-7 को हराया