Mumbai , 19 अक्टूबर . साउथ इंडियन फिल्मों के Actor ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है और अभी भी यह सिनेमाघरों में लगी है.
फेस्टिव सीजन में इस फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. इसी बीच फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए ऋषभ शेट्टी रामेश्वरम के अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर गए, वहां पूजा-अर्चना की और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया.
ऋषभ शेट्टी ने इसका एक वीडियो social media पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “रामेश्वरम के अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया और ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के दूसरे पार्ट को मिले अपार प्रेम और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. यह फिल्म अभी भी आपके नजदीकी सिनेमाघर में लगी है, अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो फिल्म देखने जरूर जाएं.”
इससे पहले ऋषभ शेट्टी वाराणसी गए थे. यहां पर उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया. इसका एक वीडियो उन्होंने social media पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “काशी के पवित्र घाट मंत्रोच्चार और भक्ति से गूंज उठे. वाराणसी में पूजा-अर्चना की. यह कांतारा चैप्टर 1 की अभूतपूर्व सफलता के लिए आभार व्यक्त करने का क्षण है.”
ऋषभ शेट्टी ने इसके बाद बिहार के मुंडेश्वरी मंदिर, मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर और नंजनगुड के श्रीकंठेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.
हाल ही में आईएनएस को दिए एक खास इंटरव्यू में फिल्म में अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी के काम की ऋषभ शेट्टी ने खूब सराहना की थी. उन्होंने कहा, “प्रगति को दो मोर्चों पर काम करना पड़ा. वह चैप्टर 1 में एक डिजाइनर हैं और साथ ही घर भी संभालना था, इसलिए उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें घर पर बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई को भी देखना था.”
उन्होंने आगे बताया, “कई बार मुझे बहुत जोखिम भरे सीन्स शूट करने होते थे, इसलिए उनके लिए भी तनाव बना रहता था. इसे संभालना बहुत मुश्किल होता है. साथ ही, एक डिजाइनर होने के नाते, सेट पर उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी की ड्रेस की बनावट और रंग फिल्म की कहानी से मेल खाएं. उन्होंने इसे बखूबी किया.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like
आजाद हिन्द फौज की स्थापना दिवस: 21 अक्टूबर को देश के बाहर नेताजी के नेतृत्व में बनी थी भारत की सरकार
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने साधु-संतों से की मुलाकात, भेंट किए उपहार
तेलंगाना : नलगोंडा में मां ने दो बच्चों की हत्या कर खुद भी खुदखुशी की
ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना पर फूटा बलूच प्रवासियों का गुस्सा, सैन्य अभियान के खिलाफ किया प्रदर्शन
Diwali Wish By Pramukh Swami Maharaj: दिवाली पर बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज ने सभी वाचकों को दिया आशीर्वाद, निष्ठा और नियम दृढ़ करने के लिए सत्संग करते रहने को कहा