New Delhi, 24 अगस्त . एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर शिव अरूर के खिलाफ उनके लोकप्रिय शो ‘इंडिया मैटर्स’ के 19 अगस्त के एपिसोड को लेकर आपराधिक शिकायत की धमकी दिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.
गिल्ड ने इस मामले को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक कानूनों के दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति की निंदा की है.
गिल्ड ने अपने बयान में कहा, “एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एनडीटीवी के पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के इरादे से कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के बयान पर चिंता व्यक्त करता है.”
बयान में आगे कहा गया, “प्रसारण की विषय-वस्तु पर कोई टिप्पणी किए बिना गिल्ड मीडियाकर्मियों के पेशेवर काम के बदले में उन पर ‘आपराधिक आरोप लगाने की बढ़ती प्रवृत्ति’ से परेशान है.”
संगठन ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे ऐसी कार्रवाइयों से बचें और शिकायतों के समाधान के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.
पत्रकारों के संगठन ने एक बयान में कहा, “आपराधिक कानूनों का इस्तेमाल पत्रकारों के उत्पीड़न के साधन के रूप में नहीं किया जाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों से ऐसे उपायों से बचने का आग्रह किया जाता है. पत्रकारिता को अपराधीकरण किए बिना शिकायतों को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कानून के तहत उपायों सहित कई रास्ते मौजूद हैं. एडिटर्स गिल्ड प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और संपादकीय नेतृत्व के उच्च मानकों को बढ़ावा देने के अपने दोहरे उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, यह पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और संतुलन के सिद्धांतों का पालन करने की उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाता है.”
विवाद की शुरुआत 19 अगस्त को ‘इंडिया मैटर्स’ के एक एपिसोड से हुई, जिसमें शिव अरूर ने चुनावी विश्लेषक संजय कुमार द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर और नासिक जिलों के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता संख्या के बारे में गलत दावों पर चर्चा की थी. संजय कुमार ने बाद में इन दावों के लिए माफी मांगी थी.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को कथित मतदान धोखाधड़ी से जोड़ा, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर संजय कुमार के गलत आंकड़ों का इस्तेमाल कर चुनावी प्रक्रिया के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया.
22 अगस्त को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शिव अरूर पर कांग्रेस और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बदनाम करने का ‘दुर्भावनापूर्ण प्रयास’ करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा था कि एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है और पार्टी के वकील ‘कानून की पूरी सीमा तक हर संभव प्रयास करेंगे.’
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
Mount Abu News: मानसून की खूबसूरती देखने उमड़े सैलानी, 3 दिन में 70 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे
रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बतायाˈ घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है? जानें स्थापना की सही विधि
job news 2025: बीएसएफ में निकली हैं कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, आज हैं आवेदन की लास्ट डेट
निक्की मर्डर केस: एनकाउंटर में विपिन को गोली लगी और सास गिरफ़्तार, अब तक क्या-क्या हुआ