हिसार, 6 अगस्त . हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है. यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी.
इस संबंध में रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी है. हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया, “यह योजना हर साल रक्षाबंधन के मौके पर लागू की जाती है. महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी रोडवेज बसों में यात्रा के लिए कोई किराया नहीं देना होगा.”
उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में विभाग को केवल मौखिक रूप से निर्देश मिले हैं, सरकारी आदेश (लेटर) जल्द आने की संभावना है. लेकिन, अधिकारियों को पहले ही तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं. यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों पर ही लागू होगी. एसी बसों में यात्रा करने पर महिलाओं और बच्चों को किराया देना होगा. इसी तरह दूसरे राज्यों से चलने वाली बसों में भी यह छूट नहीं मिलेगी.
मित्तल ने बताया कि विभाग ने 20-25 बसें (जो वर्कशॉप में खड़ी थीं) उन्हें भी मरम्मत कराकर रक्षाबंधन से पहले सड़कों पर उतारने की योजना बनाई है. त्योहार के दिन किसी भी महिला या बच्ची को बस के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगाई जाएगी ताकि सभी रूटों पर बसें समय पर चलाई जा सके. साथ ही सभी बस पड़ावों पर पूछताछ केंद्रों को सक्रिय किया जाएगा और टॉयलेट्स की सफाई व व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बस अड्डों पर इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो.
महाप्रबंधक ने कहा, “हमारा प्रयास है कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों और बच्चों की यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और निशुल्क हो.”
–
वीकेयू/जीकेटी
The post हरियाणा : रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर appeared first on indias news.
You may also like
Sbi Life के चार्ट पर ब्रेकआउट की तैयारी, एक माह का कंसोलिडेशन दे सकता है बड़ा प्रॉफिट, देखें ट्रेडिंग सेटअप
शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद: गुजरात सबसे आगे, मध्यप्रदेश ने दिखाई तेजी
माता सीता की जन्मभूमि में 'पुनौरा धाम मंदिर' का शिलान्यास सौभाग्य की बात : अमित शाह
India and China : क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे
नॉन-एंटीबायोटिक दवाएं भी बिगाड़ सकती हैं आंतों की सेहत: रिसर्च