Mumbai , 17 जुलाई . वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने Thursday को कहा कि अप्रैल-जून अवधि (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) में उसका शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 8.51 प्रतिशत घटकर 86.3 करोड़ रुपए रह गया है, जबकि पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही) में कंपनी का शुद्ध लाभ 94 करोड़ रुपए था.
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, परिचालन से प्राप्त राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 603 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 476.5 करोड़ रुपए था, जो तिमाही आधार पर आय में 26.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में प्राप्त परिचालन राजस्व 236.35 करोड़ रुपए से 155 प्रतिशत अधिक है.
वारी समूह की सौर ईपीसी शाखा ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) में दर्ज 28 करोड़ रुपए से 207 प्रतिशत अधिक है.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 491.44 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के खर्च 199.84 करोड़ रुपए से 145.96 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही की आय 356.25 करोड़ रुपए से 37.94 प्रतिशत अधिक है.
वारी रिन्यूएबल, जो सौर ऊर्जा समाधानों पर केंद्रित है, अपना अधिकांश राजस्व ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) अनुबंधों से अर्जित करती है.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अकेले ईपीसी कारोबार से राजस्व पहली तिमाही में बढ़कर 594.3 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले यह 228 करोड़ रुपए था.
इसके बिजली बिक्री कारोबार में भी वृद्धि हुई, जिससे तिमाही में 9 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 2.3 करोड़ रुपए था.
परिचालन के मोर्चे पर, कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ईबीआईटीडीए बढ़कर 120.3 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 41.2 करोड़ रुपए था.
स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार, ईबीआईटीडीए मार्जिन 17.6 प्रतिशत से बढ़कर 19.9 प्रतिशत हो गया.
कंपनी के शेयर Thursday को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 25.60 रुपए या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,176.90 रुपए पर बंद हुए.
–
एबीएस/
The post वारी रिन्यूएबल का मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में तिमाही आधार पर 8.5 प्रतिशत घटा first appeared on indias news.
You may also like
Rajasthan weather update: छह जिलों में भारी बारिश का जारी हुआ है अलर्ट, इन जिलों की स्कूलों में आज रहेगा अवकाश
प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने चेल्सी से नॉनी मडुके को किया साइन
बाहर बैठे अंजिंक्य रहाणे ने उठाई मांग... जीतना है तो करना होगा ये बदलाव, कोच गौतम गंभीर मानेंगे?
देवर संग मिलकर पति को मार डाला, फिर करने लगी नाटक… WhatsApp से खुली भाभी की पोल
कोटा एयरपोर्ट के विस्तार को मिली नई दिशा! अथॉरिटी ने 385 करोड़ का दूसरा टेंडर किया जारी, बनेंगे हाईटेक टर्मिनल और रनवे