Mumbai , 15 अक्टूबर. टीवी की लोकप्रिय Actress और अब Union Minister स्मृति ईरानी इन दिनों अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. शो की लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी तुलना रूपाली गांगुली के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ से की जा रही है. अब स्मृति ईरानी ने इस तुलना पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
“‘क्योंकि’ की लिगेसी कोई नहीं दोहरा सकता”
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की जो लिगेसी है, उसे दोहराना किसी के लिए भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि साल 2000 में शो को 30 की टीआरपी रेटिंग मिली थी, जो अपने आप में ऐतिहासिक थी.
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर कोई शो आज 30 टीआरपी रेटिंग लेकर आता है, तो फिर वो हमारा कॉम्पिटिशन हो सकता है, है न?”
“काबिलियत है तो बात करें कॉम्पिटिशन की”
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “अगर आपमें 25 सालों तक याद किए जाने की काबिलियत है, तब हम कॉम्पिटिशन पर बात करेंगे. अगर आप तीन बार सांसद रहे हैं, 10 साल कैबिनेट मंत्री रहे हैं, और 25 साल से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं — तभी आप सही मायने में इस दायरे में आ सकते हैं.”
“जिसने अभी शुरुआत की है, उससे तुलना नहीं की जा सकती”
पूर्व Union Minister ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति से तुलना करना उचित नहीं है जिसने अभी करियर की शुरुआत की हो.
उन्होंने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी की लोकप्रियता और इसका 8 साल तक नंबर वन रहना अपने आप में सबूत है. अब तक कोई शो यह साबित नहीं कर सका कि वह 25 साल बाद भी उतना ही प्यार पा सकेगा. इसलिए तुलना करना भी अनुचित है, क्योंकि कोई भी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंच पाया है.”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से दमदार वापसी
स्मृति ईरानी ने इस सीक्वल के जरिए टेलीविजन पर जोरदार वापसी की है. शो लॉन्च होते ही टीआरपी चार्ट में अच्छे आंकड़े दर्ज कर रहा है और दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर रहा है.
You may also like
Rajasthan: जैसलमेर बस हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान, भजनलाल सरकार ने दी आर्थिक सहायता
माता-पिता का आशीर्वाद मेरे साथ, कोई चुनौती नहीं रखती मायने: तेज प्रताप यादव
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत
EPFO ने बदल दिया है ये नियम, अब नौकरी छोड़ने के बाद 2 महीने में नहीं निकाल पाएंगे पूरे पैसे
President Of Mongolia Visited Swaminarayan Akshardham Mandir : बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति, भव्यता से हुए प्रभावित, कहा-यह भारत की गहन आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक