बीजिंग, 9 अक्टूबर . चीन फिल्म प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान (1 से 8 अक्टूबर तक), फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस राजस्व 1.835 अरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 5 करोड़ 70 हजार दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया.
इस अवधि में चीनी फिल्मों की हिस्सेदारी बॉक्स ऑफिस पर 98.93% रही, जो घरेलू सिनेमा की मजबूत उपस्थिति और लोकप्रियता को दर्शाती है.
8 अक्टूबर तक, वर्ष 2025 का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 43.789 अरब युआन दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.98% अधिक है. यह साल 2024 के पूरे वर्ष के कुल बॉक्स ऑफिस से 1.287 अरब युआन की बढ़त है. इसी अवधि में फिल्म देखने वालों की संख्या 1.035 अरब तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.39% की वृद्धि है और 2024 की कुल दर्शक संख्या से 2 करोड़ 52 लाख 80 हजार अधिक है.
इस वर्ष की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में चीनी फिल्म दर्शकों की संतुष्टि रेटिंग 85.4 अंक रही, जो 2024 के मुकाबले 2.1 अंकों की वृद्धि के साथ लगभग चार वर्षों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंची. छुट्टियों के दौरान प्रदर्शित फिल्मों में शैलियों और विषयों की व्यापक विविधता सम्मिलित रही, जिसने विभिन्न दर्शक वर्गों की पसंद और जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं` ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
महिला विश्व रिकॉर्ड स्मृति मंधाना तो पुरुषों में सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान, ODI में एक कैलेंडर ईयर में भारत का जलजला
ऊटी में 30 मिनट की तेज बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, जाम में फंसे रहे लोग
असम बीजेपी को बड़ा झटका, चार बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने दिया इस्तीफ़ा
बिहार चुनाव में जनसुराज का अनोखा प्रयोग, भोरे से प्रीति किन्नर को चुनावी मैदान में उतारा