Mumbai , 7 अगस्त . अभिनेत्री युक्ति कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘लेट्स प्ले गेम’ में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके किरदार ‘नीता’ की भावनात्मक दोहरी प्रकृति (एक ही समय में दो अलग-अलग प्रवृत्तियों के लोग) ने उन्हें इस भूमिका की ओर आकर्षित किया.
अभिनेत्री ने बताया कि इस किरदार को निभाना उनके लिए एक कलाकार के तौर पर एक बड़ी चुनौती थी, साथ ही एक सुनहरा मौका भी, क्योंकि इस रोल में उन्हें कई तरह की भावनाओं को एक साथ जीने का मौका मिला.
युक्ति ने नीता के किरदार को लेकर कहा, “नीता एक बहुत ही शांत स्वभाव की महिला है, जो बाहर से बहुत शालीन और नियंत्रित दिखाई देती है, लेकिन उसके अंदर बहुत कुछ चल रहा होता है. वह खुद को दुनिया के सामने मजबूत और सहज दिखाती है. वह अपने दर्द को बखूबी छुपा लेती है, और यही उसकी ताकत है. मुझे इस किरदार की भावनात्मक दोहरी प्रकृति ने आकर्षित किया, वह एक साथ कमजोर और शक्तिशाली है.”
फिल्म में ताश के खेल से जुड़े दृश्यों की तैयारी के बारे में युक्ति ने बताया, “सेट पर ताश खेलना मुझे मेरे परिवार के साथ दिवाली की रातों की याद दिलाता था. बचपन में हम सभी बिना किसी गंभीरता के ताश खेलते थे, लेकिन इस किरदार के लिए मुझे खेल को गहराई से समझना पड़ा.”
उन्होंने आगे कहा, “शूटिंग के दौरान ब्रेक में हम सब साथ में ताश खेलते थे. यह हमारी कास्ट के लिए एक बंधन का जरिया बन गया. इसने हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी बेहतर बनाया. मैंने ताश इतनी अच्छी तरह सीख लिया कि इस दिवाली अगर मैं अपने परिवार या दोस्तों के साथ खेलूंगी, तो शायद मैं जीत जाऊंगी.”
फिल्म ‘लेट्स प्ले गेम’ में अक्षित सुखीजा, डॉली चावला, कंगना शर्मा, एमी एला और रिब्बू मेहरा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पांच शीर्ष खिलाड़ियों की कहानी है, जिनके रहस्य खेल के तीव्र होने के साथ सामने आते हैं. यह फिल्म 12 अगस्त 2025 से हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
हाल ही में युक्ति ‘पति पत्नी और पड़ोसन’ नामक क्राइम थ्रिलर में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने प्रतिभा का किरदार निभाया था. यह शो 20 फरवरी को हंगामा ओटीटी पर रिलीज हुआ था.
–
एनएस/डीकेपी
The post फिल्म लेट्स प्ले गेम में ‘नीता’ का किरदार चुनौती और सुनहरा अवसर: युक्ति कपूर appeared first on indias news.
You may also like
SDM Salary- क्या होती हैं एक SDM की सैलरी, आइए जानें
Relationship Tips- अपनी सास से भूलकर भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ जाएगी कडवाहट
Hair Care Tips- बारिश के मौसम में बालों का रखें विशेष ख्याल, ऐसे करें इन्हें वॉश
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती