Lucknow, 3 अक्टूबर . सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी Government में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभी बड़े Political दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली ‘सामाजिक न्याय समिति’ की रिपोर्ट लागू करने की मांग उठाई है.
राजभर का कहना है कि आरक्षण का उपवर्गीकरण ही सामाजिक न्याय की असली राह है और इससे पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को समान लाभ मिल सकेगा. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मायावती, अनुप्रिया पटेल, डॉ. संजय निषाद और लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है.
पत्र में राजभर ने न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित “सामाजिक न्याय समिति” की रिपोर्ट को राज्य में लागू करने की मांग उठाई है. ओपी राजभर ने अपने पत्र में लिखा कि वर्ष 2001 में बनी इस समिति ने अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को उपवर्गीय आधार पर बांटने की सिफारिश की थी, ताकि सभी जातियों को समान रूप से आरक्षण का लाभ मिल सके. हालांकि तत्कालीन Governmentों ने इस रिपोर्ट को लागू नहीं किया, जिसके कारण पिछड़े वर्ग की कुछ जातियां आरक्षण का अधिकांश लाभ लेती रहीं और अन्य जातियां वंचित रह गईं.
पत्र में उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की भाजपा Government ने पुनः समिति गठित कर रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन भागों में विभाजित करने की सिफारिश की गई थी. इनमें अतिपिछड़ा वर्ग (7 प्रतिशत), पिछड़ा वर्ग (9 प्रतिशत) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (11 प्रतिशत) शामिल हैं. राजभर ने कहा कि यदि यह रिपोर्ट लागू होती है तो समाज के सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ समान रूप से मिलेगा और सामाजिक न्याय की अवधारणा साकार होगी.
उन्होंने मांग की कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों में नियुक्तियां इसी रिपोर्ट के आधार पर की जाएं. ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की है कि वह इस मुद्दे पर समर्थन देकर सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर अपने निर्णयों द्वारा यह मंशा व्यक्त करते हुए निर्देश दिये हैं कि आरक्षण कोटे को उपवर्गीकृत करके समाज के वंचित व शोषित वर्ग के लोगों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाए.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए Haryana Government द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण करते हुए अपने प्रदेश के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया गया है. देश के 9 प्रदेशों में भी आरक्षण को उपवर्गीकृत करके उसका लाभ वहां के लोगों को दिया जा रहा है. राजभर ने पत्र के जरिये मांग की है कि आरक्षण को उपवर्गीकृत करने से पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा और पिछड़े वर्ग की शेष शोषित व वंचित जातियों का भी उत्थान हो सकेगा. उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा कि आरक्षण के उक्त उपवर्गीकरण को लागू करते हुए उसके आधार पर ही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाना आवश्यक व न्यायसंगत होगा.
–
विकेटी/डीएससी
You may also like
भारत मजबूत आर्थिक विकास पथ पर, अब सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र: आरबीआई के पूर्व उप गवर्नर
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर को जाएगा बरेली, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात
ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सड़कों पर विशेष ध्यान
पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र परिसर से बाहर होगा : हरजोत बैंस
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत – घरेलू, औद्योगिक और कृषि श्रेणियों में घटे एनर्जी चार्ज