अगली ख़बर
Newszop

पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य जो देगा 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज : केजरीवाल

Send Push

चंडीगढ़, 22 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब Government ने ऐसा कदम उठाया है जो न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में किसी राज्य ने पहले नहीं उठाया. केजरीवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो रिपोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब Government अब अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मुफ्त में देगी.

केजरीवाल ने कहा कि इस स्कीम के तहत राज्य के हर नागरिक को इलाज के लिए Government की ओर से यह आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी.

उन्होंने इसे एक ‘ऐतिहासिक ऐलान’ बताया और कहा कि इस फैसले ने पंजाब को दुनिया का पहला राज्य बना दिया है जो अपने लोगों को इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुरक्षा दे रहा है.

उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया में पंजाब पहला ऐसा राज्य है जो अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर मुफ्त में उपलब्ध करवा रहा है.”

केजरीवाल ने लिखा, “ईमानदार Government हो तभी लोगों को ऐसी सुविधाएं दी जा सकती हैं. पुरानी Governmentों में नेता जनता का पैसा जनता पर खर्च न कर खुद हड़प जाया करते थे. अब पंजाब में जनता की Government है जो जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है.”

उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंजाब के सीएम ने Monday को ऐतिहासिक ऐलान किया है. इनका ये ऐलान जरूर सुनें.

बता दें कि पंजाब में Tuesday से ‘Chief Minister सेहत बीमा योजना’ रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने वाली है. इस योजना के तहत पंजाब के परिवारों को प्रति परिवार 10 लाख रुपए तक की मुफ्त कैशलेस हेल्थ बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी प्राथमिकताएं हेल्थ, रोजगार, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर हैं.

भगवंत मान ने कहा कि सारी दवाइयां आम आदमी क्लीनिक में उपलब्ध हैं. आज मैं हेल्थ से जुड़े कुछ बड़े ऐलान करने जा रहा हूं. एक करोड़ से ज्यादा मरीज आम आदमी क्लीनिक से इलाज करवा चुके हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें