New Delhi, 11 अक्टूबर . भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद बीते कुछ दिनों से दुनिया के सामने जगजाहिर है. दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
मामला Police तक पहुंच चुका है. ज्योति का कहना है कि उनको घर से निकालने के लिए सिंगर ने Police को बुलाया था, लेकिन इतने विवाद के बीच भी ज्योति ने पवन सिंह के लिए व्रत रखा है और फैंस भी ज्योति को हिम्मत नहीं हारने के लिए कह रहे हैं.
ज्योति सिंह ने social media पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे लाल साड़ी में सुहागन की तरह सजी हैं. ज्योति चांद की पूजा कर अपना व्रत खोल रही हैं. उन्होंने पूजा की वीडियो पोस्ट कर लिखा, “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है, मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!” हालांकि फैंस का कहना है कि ज्योति को हर चीज को social media पर डालने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में और दूरी आ जाएगी.
एक यूजर ने लिखा, “ऐसी पत्नी हर पुरुष को मिले. ज्योति सिंह को महादेव हर खुशी दे. इस बार बिहार की बेटी ज्योति सिंह बिहार में विधायक बने.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ज्योति सिंह अभागन कभी नहीं हो सकती हैं. ज्योति सिंह एक दिन वो पद हासिल करेगी, जिससे पूरे देश को गर्व होगा. ज्योति सिंह जैसी महिला आज के समय में मिलना मुश्किल है.”
ज्योति सिंह ने इस विवाद पर सीएम योगी से भी मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने सीएम को अपने पोस्ट में टैग कर लिखा था, “एक ओर केंद्र और राज्य Government ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को आगे बढ़ाओ’ जैसे नारों से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर आपकी Police ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है.”
बता दें कि पवन सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर ज्योति सिंह पर चुनाव लड़वाने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि ज्योति सिर्फ और सिर्फ विधायक बनना चाहती है और उन्हें चुनाव लड़ना हमारे बस की बात नहीं है. सिंगर ने ज्योति सिंह के पिता पर भी आरोप लगाए. सिंगर ने बताया कि ज्योति सिंह के पिता ने उससे कहा था कि बस एक बार बेटी को विधायक बनवा दो…फिर चाहे छोड़ देना.
–
पीएस/एएस
You may also like
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच