बीजिंग, 4 मई . 19वां माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव 18 जून को शीत्सांग के शिगात्से शहर में उद्घाटित होगा.
हाल में इस महोत्सव के आयोजक द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली खबर के अनुसार, 1 से 30 जून 2025 तक, “माउंट एवरेस्ट का गृहनगर, खुला शिगात्से” की थीम पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें निवेश संवर्धन सभा, उत्पाद प्रदर्शनी, सांस्कृतिक और पर्यटन संवर्धन सम्मेलन, सांस्कृतिक और कलात्मक प्रदर्शन तथा खेल आयोजन आदि शामिल हैं, जिन गतिविधियों का उद्देश्य शिगात्से के आर्थिक और सामाजिक विकास, सांस्कृतिक और पर्यटन संसाधनों तथा बाहरी दुनिया के लिए खुलेपन के स्तर को व्यापक रूप से प्रदर्शित करना है.
शिगात्से, शीत्सांग का दूसरा सबसे बड़ा शहर और शीत्सांग का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक जन्मस्थान है. बताया गया है कि मौजूदा माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां 18 से 25 जून तक आयोजित की जाएंगी.
इस दौरान, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत अनुभव, कृषि उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री, सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पाद रचनात्मकता प्रतियोगिता सहित 7 श्रेणियों में 14 थीम गतिविधियां तथा अन्य विशेष सांस्कृतिक पर्यटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कूलर से करंट लगने पर मासूम बालक की मौत,जांच शुरु
दो दिन से गायब व्यक्ति का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच शुरु
चामुंडा मंदिर में जूते पहनकर पहुंचा दूल्हा,विवाद के बाद मारपीट से घायल हुए पुजारी
आयुष मंत्री ने बाबा शिवानंद को आश्रम पहुंचकर दी श्रद्धांजलि,अन्तिम दर्शन को उमड़े भक्त
बरियातू में डॉ कुमकुम के मकान में लगी आग