Lucknow, 4 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर Saturday को भारी Police बल तैनात किया गया. सपा के 14 सांसदों और विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके नेतृत्व में बरेली का दौरा करने वाला था, लेकिन Police ने उन्हें रोक दिया है.
माता प्रसाद पांडे ने दावा किया कि प्रशासन ने उन्हें बरेली जाने से इसलिए रोका क्योंकि वहां की सच्चाई सामने आ जाती.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बरेली में बड़े पैमाने पर ज्यादती की है. लोगों को पीटा गया, मारकर बंद किया गया और उनके घर गिराने की तैयारी है. हम जाते तो इनका पर्दाफाश हो जाता. उन्होंने कहा कि हम बरेली में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने की बात करते, न कि भड़काने की, लेकिन प्रशासन को नहीं पता क्या भ्रम हो गया है कि हमें रोका जा रहा है.
बरेली में सपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर भी Police तैनात की गई है. पांडे ने कहा कि मैंने अभी जिला अध्यक्ष से बात की है. हम बरेली जाने की कोशिश करेंगे और यदि जा सके, तो जाएंगे.
Samajwadi Party की ओर से कहा गया है कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को Police द्वारा घर पर रहने की हिदायत दी गई. जिलाधिकारी ने कहा कि वहां जाने पर माहौल बिगड़ सकता है, लेकिन हमारे जाने से माहौल बिगड़ता नहीं, बल्कि प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें रोक रहा है.
Samajwadi Party के नेता अता उर रहमान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में 14 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने वाला था. उनका उद्देश्य वहां हाल की घटना के पीड़ितों और कार्यकर्ताओं से मिलना, अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करना और शांति व्यवस्था की अपील करना था. हालांकि उनके आवास के बाहर कई थानों की Police फोर्स तैनात कर दी गई है, जिसके कारण प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोका जा रहा है.
रहमान ने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि बरेली पहुंच सकें. हम जाने के लिए तैयार हैं, अब देखते हैं कि आगे क्या होता है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क