New Delhi, 3 नवंबर . श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा Monday को दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 4 से 6 नवंबर 2025 तक कतर के दोहा में आयोजित होने वाले दूसरे वर्ल्ड समिट फॉर सोशल डेवलपमेंट (डब्ल्यूएसएसडी-2) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे .
मंत्रालय के अनुसार, डॉ. मांडविया समिट ओपनिंग प्लेनरी मीटिंग में भाग लेंगे, India का राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे और दुनिया भर के लीडर्स के साथ दोहा पॉलिटिकल डिक्लेरेशन को अपनाने में शामिल होंगे.
वे ‘स्ट्रेंथनिंग द थ्री पिलर्स ऑफ सोशल डेवलपमेंट: पावर्टी इरैडिकेशन, फुल एंड प्रोडक्टिव एंप्लॉयमेंट एंड डिसेंट वर्क फॉर ऑल और सोशल इंक्लूजन’ विषय पर हाई-लेवल राउंड टेबल को संबोधित करेंगे. Union Minister अपने संबोधन में समावेशी और डिजिटल रूप से सक्षम विकास की ओर India की परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डालेंगे.
केंद्र के अनुसार, India वैश्विक मंच पर एक ऐसे राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, जिसने गरीबी उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. India में 2011 और 2023 के बीच 24.8 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला गया, जिससे 2022-23 में अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या घटकर केवल 2.3 प्रतिशत रह गई.
India का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2015 में 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64.3 प्रतिशत हो गया है, जिससे 94 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ मिला है. India की भागीदारी का एक प्रमुख आकर्षण नीति आयोग द्वारा 5 नवंबर 2025 को आयोजित एक अतिरिक्त कार्यक्रम होगा. इस सत्र में गरीबी उन्मूलन, स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों के जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा के विस्तार में India की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा.
मंत्रालय का कहना है कि इस कार्यक्रम में ब्राजील, मालदीव और आईएलओ सहित अंतरराष्ट्रीय साझेदार भी शामिल होंगे. इसके अलावा, Union Minister मांडविया सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन पर आईएलओ द्वारा प्रायोजित मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
–
एसकेटी/
You may also like

ट्रंप के टैरिफ का असर होगा कम... नई रणनीति का दिखेगा असर, PM मोदी संग मीटिंग में किस बात को लेकर चर्चा

Guru Nanak Jayanti 2025 Date : गुरु नानक जयंती कब है? जानें सही तिथि और गुरु पर्व का महत्व

Self-made Billionaires: 22 साल की उम्र में अरबपति बन गए तीन दोस्त, मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ा, दो का कनेक्शन भारत से

Rajasthan: वासुदेव देवनानी की पत्नी को सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि, गहलोत और राजे ने भी प्रकट दिया दुख

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से चीन ने घटाई रूसी तेल की खरीद, भारत भी कर रहा सावधानी से आयात




