पंचकूला, 12 अक्टूबर . देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘GST बचत महोत्सव’ मना रही है. इस दौरान लोगों को GST में किए गए सुधार और स्वदेशी अपनाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में Haryana के पंचकूला में ‘GST बचत महोत्सव’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भाग लिया.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की.
तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश के Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी India का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने विकसित India का संकल्प लिया है और अब देश के 140 करोड़ नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर India की दिशा में कदम बढ़ाएं.
तरुण चुघ ने बताया कि इस उद्देश्य को लेकर देशभर में 17 हजार सेमिनार आयोजित करने की योजना बनाई गई है. भाजपा कार्यकर्ता देश के कोने-कोने, हर मंडल और जिले में जाकर स्वदेशी के महत्व को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में लोकल और स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि इन उत्पादों में देश के किसानों, युवाओं और कारोबारियों का परिश्रम और पसीना झलकता है. देश में बने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से यहां के उद्यमी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और देश का पैसा देश में ही रहेगा.
तरुण चुघ ने Haryana के आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद और मन को कष्ट देने वाली घटना है. उन्होंने बताया कि Government ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है और Government दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए वचनबद्ध है.
उन्होंने विपक्ष के बयानों पर कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि इस दुखद घड़ी में पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़े होने का है. उन्होंने सभी Political दलों और लोगों से इस संवेदनशील मुद्दे पर संयम और संवेदना दिखाने की अपील की.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
भारतीय सेना का ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND 2025