बीजिंग, 6 मई . स्नूकर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल्स में चौथे दौर की प्रतिस्पर्धा 6 मई को समाप्त हुई. चीनी खिलाड़ी चाओ शिनथोंग ने 18:12 से ब्रिटिश खिलाड़ी मार्क विलियम्स को हराकर चैंपियनशिप जीती.
ऐसे में चाओ शिनथोंग चीन के पहले और एशिया के पहले स्नूकर विश्व चैंपियन बने, जो स्नूकर के इतिहास में पहली बार है.
प्रतिस्पर्धा में चाओ शिनथोंग ने 17:8 से तीसरे चरण को समाप्त करने के लिए मैच प्वाइंट प्राप्त किया. चौथे चरण में विलियम्स ने एक ही शॉट में 101अंक, 96 अंक और 73 अंक हासिल किए और स्कोर को घटाकर 12:17 कर दिया.
ब्रेक के बाद चाओ शिनथोंग ने एक ही शॉट में 87 अंक बनाए और अंततः 18:12 से चैंपियनशिप जीती. फाइनल के बाद साक्षात्कार में चाओ शिनथोंग ने सभी लोगों के समर्थन का आभार जताया.
बताया जाता है कि स्नूकर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में 35 गेम 18 जीत प्रारूप अपनाया जाता है और चार चरणों में आयोजित किया जाता है. 4 मई को आयोजित पहले चरण की प्रतिस्पर्धा में चाओ शिनथोंग 7:1 से विलियम्स से आगे रहे. 5 मई को आयोजित दूसरे चरण की प्रतिस्पर्धा में वे 11:6 से आगे रहे. फिर तीसरे चरण की प्रतिस्पर्धा में चाओ शिनथोंग 17:8 से आगे रहे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती है ˠ
हाथों में होती है आपकी तकदीर, अगर है यह रेखा तो फिर आप भी है भाग्यशाली...
कांग्रेस पाकिस्तान को दे रही है क्लीन चिट: शहजाद पूनावाला
महाराष्ट्र के 16 शहरों में मॉक ड्रिल, बजेगा सायरन, होगा ब्लैकआउट
संकट मोचन के आशीर्वाद से इन राशियों के सितारे रहेंगे मजबूत, व्यापार में मिलेगी तरक्की, बनेगा हर बिगड़ा काम