चेन्नई, 17 जुलाई . तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के Chief Minister और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन Thursday को पार्टी के जिला सचिवों की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.
यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित की जाएगी. डीएमके महासचिव दुरई मुरुगन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह बैठक ‘ओरानियिल तमिलनाडु – सदस्यता नामांकन अभियान’ के बैनर तले पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा और उसे तेज करने पर केंद्रित होगी.
दुरई मुरुगन ने सभी जिला सचिवों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका मुख्य एजेंडा सदस्यता नामांकन पहल की प्रगति का आकलन करना होगा.
यह अभियान डीएमके की जमीनी स्तर पर मौजूदगी को मजबूत करने के लिए है, जिसमें हर बूथ पर नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की मशीनरी को तैयार किया जाएगा.
इस साल की शुरुआत में शुरू किया गया सदस्यता अभियान पार्टी की व्यापक चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, Chief Minister स्टालिन ने स्थानीय नेताओं को निर्देश दिया है कि वे हर बूथ में कम से कम 30 प्रतिशत मतदाताओं को डीएमके का सदस्य बनाएं. इसके साथ ही प्रगति की निगरानी के लिए दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
इस बैठक को आने वाले महीनों में होने वाली कई महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय चर्चाओं का शुरुआती कदम माना जा रहा है.
2026 की पहली छमाही में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए, डीएमके अपनी स्थिति को मजबूत करने और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. क्योंकि यह चुनाव बहुत कड़ा होने की उम्मीद है.
आने वाले हफ्तों में पार्टी और ज्यादा डिजिटल तरीके से लोगों से जुड़ने और जिला स्तर पर काम करने की नई योजनाएं बता सकती है. यह बैठक Chief Minister एमके स्टालिन की अगुवाई में हुई, जिससे पार्टी अब संगठन और योजना बनाने के अगले बड़े चरण में जा रही है.
–
पीएसके
The post डीएमके ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, सीएम स्टालिन की अध्यक्षता में आज जिला सचिवों की बैठक first appeared on indias news.
You may also like
दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह को लेकर मप्र के मुफ्ती ए आजम का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल
खाद्य सुरक्षा का छापा, दही- दूध में तैर रही थी सैंकड़ों मख्खी, मदर डेयरी सील
राजगढ़ः चाकू की नोंक पर युवक का अपहरण कर ले जाने वाला एक आरोपित गिरफ्तार,एक फरार
स्वच्छता सर्वेक्षण: 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में उज्जैन को मिला सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखे: मुख्यमंत्री