करनाल, 24 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में Wednesday से शुरू हुआ ‘एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज’ का चौथा टेस्ट हरियाणा के करनाल के युवा क्रिकेटर के लिए बेहद खास है. करनाल के रहने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने इस टेस्ट से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया है. अंशुल को टेस्ट टीम में मौका मिलने से उनके कोच, उनका परिवार और उनके क्लब के साथी खिलाड़ी बेहद खुश हैं.
अंशुल के कोच सतीश राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंशुल कंबोज का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है. अंशुल के टीम इंडिया का हिस्सा बनने से हम बेहद खुश हैं. वह 11 साल से लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है. कई-कई घंटे तक वह अभ्यास करता था. धूप-सर्दी अंशुल ने कुछ नहीं देखा. उसका एक ही सपना था, भारतीय टीम का हिस्सा बनना और वह पूरा हो गया है. मेरी उससे बातचीत हुई. मैंने उससे कहा है कि मैच पर फोकस रखना है और अच्छा प्रदर्शन करना है. अंशुल यॉर्कर बहुत अच्छी फेंकता है.
अंशुल के चाचा यशपाल कंबोज ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अंशुल बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. उनके पिता शुरू से ही किसानी करते हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इसलिए वे घर से बाहर भी नहीं निकल सकते. लेकिन परिवार में खुशी की लहर है. अंशुल को यहां तक लाने में उनके पिता ने काफी संघर्ष किया है. पहले वे अंशुल को गांव से शहर रोजाना खेलने के लिए लाया करते थे. आज उनका सपना भी पूरा हुआ है. उम्मीद है, जब भारत की गेंदबाजी आएगी तो अंशुल अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा.
अंशुल के इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चयन से उनके घर और क्लब में खुशी का माहौल है.
–
पीएके/एससीएच
The post अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में जगह मिलने पर घर में जश्न का माहौल appeared first on indias news.
You may also like
RCB खिलाड़ी यश दयाल पर बढ़ीं मुश्किलें! यूपी के बाद अब जयपुर में भी दर्ज हुआ केस, नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप
सिर्फ ˏ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
New Vice President: राजस्थान के ये दिग्गज नेता भी हैं उपराष्ट्रपाति पद की रेस में, पीएम मोदी की माने जाते हैं पसंद
केरल हाई कोर्ट का तलाक मामले में महत्वपूर्ण फैसला: पति की आध्यात्मिकता पर पत्नी का आरोप
भाभी और देवर के बीच प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: पति की हत्या का मामला