Next Story
Newszop

वांग यी ने चीन-लैटिन अमेरिका मंच में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से भेंट की

Send Push

बीजिंग, 13 मई . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर चीन-लैटिन अमेरिका मंच के चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों से भेंट की.

क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रुनो रोद्रिगुएज से मुलाकात में वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्राध्यक्ष मिगुएल डियाज कैनल बरमुडेज ने हाल ही में मॉस्को में महत्वपूर्ण और फलदायक वार्ता की और चीन-क्यूबा संबंध के भावी विकास की दिशा दिखाई. चीन क्यूबा द्वारा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रतिष्ठा की सुरक्षा करने और प्रतिबंध के विरुद्ध न्यायपूर्ण संघर्ष करने का समर्थन जारी रखेगा और चीन-क्यूबा साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में निरंतर नई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करेगा.

रोद्रिगुएज ने चीन द्वारा क्यूबा को दिए गए समर्थन और मदद के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि क्यूबा एक चीन नीति पर कायम रहेगा और चीन के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मॉस्को में संपन्न अहम समानताएं अच्छी तरह से लागू करेगा.

उरुग्वे के विदेश मंत्री मालिओ लुबेथचिन से मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन और उरुग्वे ने पारस्परिक समझ और समानतापूर्ण बर्ताव कर बड़े और छोटे देशों के बीच संबंध की मिसाल खड़ी की है. चीन उरुग्वे के साथ उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण का सहयोग गहराने का उत्सुक है.

लुबेथचिन ने कहा कि उरुग्वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत श्रृंखलात्मक वैश्विक पहलों की प्रशंसा करता है और मुक्त व्यापार का समर्थन करता है और मिलकर बहुपक्षवाद का अभ्यास करने को तैयार है.

वांग यी ने वेनेजुएला, गुयाना, निकारागुआ और कोलंबिया के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now