रांची, 31 जुलाई . झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. सत्र को सुचारु और व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने Thursday को विधानसभा में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की.
इस बैठक की अध्यक्षता स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने की. बैठक में Chief Minister हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हुए. Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंच है, जहां जनता की उम्मीदों की आवाज बुलंद होनी चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने सभी दलों से सदन की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायी काम और नीतिगत चर्चाएं होनी हैं, इसलिए सभी दलों की भागीदारी जरूरी है. स्पीकर ने उम्मीद जताई कि सभी सदस्य जनता और सदन के प्रति अपनी जिम्मेदारियां समझेंगे और सत्र को उपयोगी बनाने में सहयोग करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्र की अवधि को छोटा बताते हुए कहा कि झारखंड में कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक Friday को होगी, जिसमें सत्र को ज्यादा प्रभावी बनाने की रणनीति पर बात होगी. बैठक के बाद मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जनभावनाओं के प्रतिकूल काम करने का आरोप लगाया.
बता दें कि मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश कर सकती है, वहीं विपक्ष कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं और नीतिगत फैसलों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post झारखंड विधानसभा सत्र: स्पीकर ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की appeared first on indias news.
You may also like
ओवल टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी, सिराज-कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, भारत पर 23 रन की बढ़त
बिग बॉस मलयालम 7: प्रीमियर की तारीख और समय, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
IND vs ENG Day 2 Weather Update: दूसरे दिन अभी और परेशान करेगी बारिश? जानिए कैसा है लंदन का मौसम?
सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में धड़ाम से गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बची मासूम
SIR के बाद बिहार की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी, करीब 65 लाख लोगों के नाम कटे, पटना में सबसे ज्यादा कटौती