Next Story
Newszop

चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक में कार्य योजना को मंजूरी

Send Push

बीजिंग, 24 मई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 23 मई को राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें “विनिर्माण उद्योग के हरित और निम्न-कार्बन विकास कार्य योजना (2025-2027)” की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई, क्षैतिज पारिस्थितिक संरक्षण मुआवजा तंत्र को और बेहतर बनाने के उपायों का अध्ययन किया गया और चीन के खाद्य सुरक्षा कानून (मसौदा संशोधन) पर चर्चा की गई.

बैठक में बताया गया कि विनिर्माण उद्योग में हरित और निम्न-कार्बन विकास को बढ़ावा देना सामान्य प्रवृत्ति है. हमें नए औद्योगिकीकरण की हरित पृष्ठभूमि को मजबूत करने के लिए हरित वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार तथा उन्नत हरित प्रौद्योगिकियों के संवर्धन और अनुप्रयोग में तेजी लानी चाहिए.

बताया गया कि साझा लागत, साझा लाभ और सहकारी शासन के साथ एक क्षैतिज पारिस्थितिक संरक्षण मुआवजा तंत्र की स्थापना पारिस्थितिक और पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने और क्षेत्रों के बीच समन्वित विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

बैठक में “चीन के खाद्य सुरक्षा कानून (मसौदा संशोधन)” को विचार-विमर्श के लिए चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now